बिहार 1 करोड़ 40 लाख का रंगदारी डिमांड – रंगदार गिरोह को STF ने किया गिरफ्तार – बिहार में सुशासन है STF ने किया साबित

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार में जंगलराज नहीं सुशासन है  …. ये हम नहीं कह रहे हैं ये बिहार सरकार द्वारा बनाया गया बिहार एसटीएफ के अफसरों और कर्मियों के द्वारा किए कार्य बता रहे हैं  … अब जंगलराज वाला दृश्य नहीं देखने को मिलता बिहार में अपराध हुए और अपराधी पुलिस या फिर विशेष टीम बिहार एसटीएफ से नहीं बच सकते अपराधी  .. बिहार एसटीएफ ने फिर ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है जिससे यह कहना कहीं से भी गलत नहीं बिहार में सुशासन है   ….

दिनांक 16 जुलाई को बिहार के कटिहार जिला के सोनाली बाजार के व्यवसायी सुनील बुबना से एक करोड़ चालीस लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी अपराधकर्मियों द्वारा …. बिहार में बड़े रकम के रंगदारी के डिमांड के बाद बिहार एसटीएफ के वरीय अधिकारी के मार्गदर्शन में एसटीएफ की टीम इस गिरोह को शिनाख्त करने में जुटी ..
बिहार एसटीएफ ने गिरोह का शिनाख्त करने के बाद रंगदारी गिरोह के सभी अपराधियों को दबोचने के लिए एक प्लान के तहत कार्रवाई शुरू किया … एसटीएफ की टीम ने कैलाश नाथ झा गांव नुंगरा थाना, कड़वा ….. भास्कर झा पुत्र विष्णु देव झा ग्राम नेपरा थाना, दंडखोड़ा ……
सौरभ कुमार पुत्र जितेंद्र झा ग्राम नेपरा थाना डंडखोरा ….. अंकित कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह ग्राम गांधीनगर थाना नगर कटिहार ….. राजा कुमार पुत्र लखन लाल कुंवर ग्राम नेपरा …. अजीत कुमार उर्फ ​​गुड्डू पुत्र बिंदेश्वरी दास ग्राम उन्माद कटिया अनु. मुफसिल सभी आरोपी जिला कटिहार के निवासी को गिरफ्तार किया है …..
बड़े रकम की रंगदारी के डिमांड के बाद बिहार एसटीएफ के लिए बड़ी चुनौती ये थी कारोबारी से रकम वसूली से पूर्व इन अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी … एक साथ सभी अपराधी की गिरफ्तारी के साथ इनके पास से हथियार बरामद किए गए ….7.65 पिस्टल एक ….. .315 बोर का देशी पिस्टल एक ….. 7.65 जिंदा कारतूस आठ ….. .315 जिंदा कारतूस तीन इस रंगदारी डिमांड मामले में उपयोग सहित कुल ग्यारह मोबाइल फोन सेट बरामद किया गया ….. बार एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद कदवा थाने को सुपुर्द कर दिया है …….
Share This Article