बिहार स्वास्थ्य विभाग में बगैर कमीशन नहीं होता भुगतान .. निगरानी विभाग की टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार .. एजेंसी के भुगतान के लिए मांगे थे 18 हजार घुस … रविंद्र कुमार के शिकायत पर निगरानी विभाग की एक टीम का गठन डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया
.

जेनरेटर बिल भुगतान के लिए घुस का डिमांड
दीपक श्री नामक संस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनियावां जिला पटना, में जेनरेटर चलने का कार्य करता है .. इस संस्था के कोऑर्डिनेटर रविंद्र कुमार के खाते में दीपक श्री संस्था के द्वारा एक लाख 32 हजार बैंक खाता में 24 जून को भेजी गयी … जेनरेटर चलाने का जून और जुलाई 2022 का 80 हजार रुपया बकाया था .. इसके भुगतान के लिए जब परिवादी रविंद्र कुमार ने अजय प्रसाद प्रधान लिपिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनियावां पटना से मिले तो 80 हजार के भुगतान के लिए 18 हजार रुपया का नजराना बतौर घुस का डिमांड किया गया

धावा दल ने किया कार्रवाई
रविंद्र कुमार के शिकायत पर निगरानी विभाग के टीम के द्वारा जब मामला का सत्यापन किया गया तो शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाया गया … जांच के दौरान घुस की रकम कम करने की भी बात हुई लेकिन आरोपी अजय प्रसाद नहीं माने तो अजय ने एक बार में 18 हजार पर अडिग रहे … सत्यापन के बाद बिहार निगरानी के टीम के द्वारा अरुण पासवान पुलिस उपाधीक्षक को कांड का अनुसंधानकर्ता के साथ धावा दल का प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी … धावा दल में डीएसपी अरुण पासवान के साथ आदित्य राज डीएसपी, पुलिस निरीक्षक जहांगीर अंसारी, विंध्याचल प्रसाद, योगेंदर कुमार, सिकंदर मंडल के साथ एसआई देवी लाल श्रीवास्तव और एएसआई ऋषिकेश सिंह, कौशल किशोर राजीव कुमार के साथ सिपाही रणधीर कुमार, शशिकांत शम्मिल रहे इसमें धावा दल में मोहन पांडेय सिपाही की भूमिका सत्यापनकर्ता के रूप में पूर्व में जांच के दौरान रही जिसमे या साबित हुआ की परिवादी से घुस की मांग की गयी है