बिहार में एक बार फिर एक लूट कांड के बाद दो दिनों में एसपी के नेतृत्व में बने टीम ने कांड का खुलासा करते हुए सभी जेवरात बरामद कर लिया …. भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी …. भोजपुर एसपी राकेश दुबे के निर्देश पर जिले में कार्य कर रहा विशेष टीम महज 48 घंटे के अंदर सोने चांदी के दुकान में हुए लूटपाट का उद्भेदन कर लिया …..2 दिन पूर्व नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले से लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान से लगभग 7 लाख के जेवर को हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया था …..
https://youtu.be/NinraB27bRQ
घटना के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे … उसके बाद से भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने इसे चुनौती मानते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और महज 48 घंटे के भीतर इस लूट कांड का उद्भेदन कर लिया और लूट में शामिल 4 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर ली पुलिस टीम …
एसपी राकेश दुबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों की निशानदेही पर लूटे गए लगभग सभी जेवर को भी बरामद कर लिया है …. साथ ही साथ लूट के जेवर खरीदने के आरोप में एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है …. एसपी राकेश दुबे ने बताया कि भोजपुर जिले के लोगों के सहयोग से ही इस लूटपाट का उद्भेदन महज 48 घंटे के अंदर किया गया है ….