​बिहार से कर्नाटक तक होता आर्म्स सप्लाई – बिहार STF, कर्नाटक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार के हथियार तस्कर न सिर्फ बिहार में अपराधियों को हथियार सप्लाई करते है  .. बिहार के हथियार तस्कर दूसरे राज्यों में भी हथियार अपराधी को करते हैं सप्लाई  … बिहार एसटीएफ ने मुंगेर पुलिस मुंगेर पुलिस और कर्नाटक पुलिस के के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान  कुख्यात वांछित अपराधी मोहम्मद शमशाद आलम पुत्र. मोहम्मद रज़िक, मोहम्मद शाहिद चंद पुत्र, मोहम्मद कासिम, दोनों ग्राम मिर्जापुर वर्धा, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर, मोहम्मद आसिफ आलम, एस/ओ. जैनुल आबेदीन, ग्राम-कल्याण चक पुलिस थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर   …. मुफस्सिल थाने से सिगाओ हावेरी कर्नाटक पुलिस थाना मामला संख्या 40/22 दिनांक 19.4.22 धारा   …
क्या है मामला 
अपराध कर्मियों द्वारा अपराधी मंजूनाथ उर्फ ​​मलिक ग्राम + पो. कुख्यात अपराधी मंजू नाथ उर्फ ​​मालिक द्वारा सिगाओ जिला हावेरी कर्नाटक को हथियार उपलब्ध कराए गए थे   …. 19.4.2022 को, हावेरी कर्नाटक जिले के सिहागाँव तालुक के व्यवसायी बसंत कुमार केसर कल्पा शिवपुर पर उस हथियार से गोली चलाई गई थी    …. बिहार एसटीएफ ने तत्परता के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी को गिरफ्तार किया
Share This Article