बिहार : शव दाह संस्कार करने गए तीन युवक की डूबने से मौत – गांव में मचा कोहराम

pmbnewsweb
2 Min Read

बड़ी खबर आ रही है   …. भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में नसरतपुर गांव में आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब सव दाह करने गए तीन युवक की मौत सोन नदी में डूबने से हो गई   …. मामला संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव की है   ….. जहां पर आज एक वृद्ध की मौत हो गई थी जिसका शवदाह करने गांव के सामने नाम सागर घाट पर परिवार के लोग और गांव के लोग गए हुए थे    …  उसी दौरान सोन नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई   ……


घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शव को नदी के पानी से बाहर निकाल लिया है  … वही एक युवक का शव अभी भी बरामद नहीं हुआ है  …. घटना की जानकारी मिलते ही संदेश थाना पुलिस और सर्किल ऑफीसर मौके पर पहुंचकर तीसरे युवक के शव की खोजबीन में लग गए वहीं दो युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा   … जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया घटना के बाद से इलाके में मातमी माहौल है  …. मृत लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है   …

Share This Article