बिहार एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई … कुख्यात आर्म्स तस्कर शम्भू कुमार सहित पांच गिरफ्तार … एक रेगुलर कार्बाइन, 9 MM की 05 गोली, .30 का 06 गोली,एक कार, 09 मोबाइल सेट के साथ 2 लाख 85 हजार 800 रुपया बरामद किया गया …

बिहार एसटीएफ की टीम ने अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए औरंगाबाद का कुख्यात आर्म्स तस्कर शम्भू कुमार यादव पिता महेंद्र यादव,को गिरफ्तार किया … वर्तमान में बेउर थाना क्षेत्र पटना में रह कर आर्म्स तस्करी का कार्य कर रहा था … विक्रम पटना का रहने वाला संजीत कुमार, अमरनाथ महतो दानापुर पटना, मानजीति कुमार मीठापुर पटना,अजय कुमार अरवल को गिरफ्तार किया गया …… बिहार एसटीएफ की टीम सभी आर्म्स तस्करो से आगे पूछ ताछ कर रही है