बिहार में ATM कैश लोडिंग के दौरान लूट – मिर्ची झोका, गोली ठोका कैश ले हुए चंपत अपराधी – गार्ड की मौत, लूटा हुआ आर्म्स छोड़ गए अपराधी

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार में अपराध के खिलाफ बड़ी बड़ी योजना बन रही है. वहीं अपराधी हैं जो अपने मनसूबे में कामयाब होते हुए लगातार अपराध कर पुलिस को चुनौती देते जा रहे हैं।  भभुआ इलाके में पीएनबी एटीएम में कैश डालने आए गार्ड को गोलीमार 13 लाख रुपए लेकर अपराधी पुलिस के तमाम दावों के बीच बड़े आराम से हो गए फरार। आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा. पुलिस के दावे अपनी जगह है हद तो ये रहा बिहार सरकार के उद्योग मंत्री खादी ग्राम उद्योग मेले का उद्घाटन कर ही रहे थे तभी अपराधियों ने भभुआ शहर के पूरब पोखरा के पास पीएनबी के एटीएम में कैश डालने आए एक गार्ड के आंखों में मिर्ची पाउडर डाल गोली मारा और एटीएम में कैश डाल रहे कर्मियों से कैश से भरा बैग लेकर हवाई फायरिंग करते हुए दूसरे गार्ड का भी राइफल लेकर हो गए फरार
गार्ड की हुई मौत
गार्ड की इलाज के दौरान हुई मौत
पीएनबी ATM में तैनात गार्ड प्रेम राम बताते हैं कैश की गाड़ी से कैश लेकर आए थे कैश लोडर, एक गार्ड गाड़ी में बैठा था दूसरा गार्ड एटीएम के पास कुर्सी लगाकर बैठ गया और 2 लोग कैश लेकर अंदर गए, इसी दौरान तीन की संख्या में यंग लड़के ब्लू रंग के अपाचे बाइक से आए जो बिना नंबर प्लेट की थी.  कुर्सी पर बैठे गार्ड के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके सीने में गोली मार दिया और तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए एटीएम के अंदर घुस गए. कैश वाला झोला ले लिया और पैसे वाली गाड़ी में अंदर बैठे गार्ड का हथियार छीनते हुए फरार हो गए,  इस घटना में गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गयी,  मृतक गार्ड कैमूर जिले के बेलावं थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी स्वर्गीय बबन चौबे के पुत्र भानु कुमार चौबे है।
संदिग्ध
गार्ड का आर्म्स बरामद 
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 100 मीटर पूरब गार्डों से लूटी गई दो बन्दुक को बरामद कर लिया, वही कैमूर एसपी भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए जल्द अपराधी की गिरफ़्तारी का दावा कर रहे हैं.
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा बताते हैं पूरब पोखरा के पास पीएनबी और एसबीआई का एटीएम है वही पीएनबी के एटीएम में पैसा डालने के लिए लोग आए हुए थे तभी कुछ लोग आए और कुर्सी पर बैठे गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर गोली मार दिया है.
Share This Article