बिहार में 2009 बैच के इंस्पेक्टर बने 5 प्लॉट के स्वामी – जान का भय इतना की 25 LIC पॉलिसी “EOU की कार्रवाई”

pmbnewsweb
2 Min Read
बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण तथा गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना की विशेष टीम द्वारा पुलिस निरीक्षक सह तत्कालीन थानाध्यक्ष बिहटा, अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर की गयी कार्रवाई के दौरान तलाशी के दौरान कई साक्ष्य मिले हैं   … जिससे बालू के  गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आयी

इंस्पेक्टर अवधेश कुमार झा 2009 बैच की सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक हैं  … ये पूर्वी चम्पारण तथा पटना जिला में पदस्थापित रहे हैं  .. पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के उपरांत पटना जिले के बिहटा थाना में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित थे    … अवधेश कुमार झा वर्तमान में निलंबित हैं एवं उनका मुख्यालय अभी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, पूर्णिया में है

इनके द्वारा अपनी पत्नी एवं मां के नाम पर पटना के दानापुर तथा विक्रम एवं सकरा (मुजफ्फरपुर) में 05 भू-खण्डों का निबंधन कराया गया है, जिसमें 59.08 / लाख रुपये व्यय किये में गये हैं   …  अवधेश कुमार झा की चल संपत्ति 15,95,529 / रुपये मूल्य की पायी गयी है  … अवधेश कुमार झा का  कुल आय 60 लाख रुपये पायी गयी है इनकी परिसम्पत्तियों एवं अन्य व्यय के आधार पर उनकी आय से अधिक संपत्ति
49.77.529 / रुपये पायी गयी है, जो आय के ज्ञात / वैध श्रोत से लगभग 83 % अधिक है
आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा कुर्जी बलुआपर, थाना- पाटलीपुत्रा, पटना में श्रीचन्द हाई स्कूल के समीप किराए का आवास एवं अवधेश कुमार झा, पिता  उमाशंकर झा, वार्ड नंबर 05, सकरा, मझौलिया, थाना-सकरा, जिला- मुजफ्फरपुर का पैतृक आवास पर तलाशी में श्री झा के ठिकानों से 25 जीवन बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम भुगतान से संबंधित कागजात बैंक खातों के पासबुक सुगौली थाना का पुराना स्टेशन डायरी आदि बरामद किये गये हैं   … इनके संबंध में विश्लेषण कर अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जाएगी   ….  अग्रतर अनुसंधान में श्री झा के द्वारा आय से अधिक अर्जित परिसम्पतियों में वृद्धि की पूरी संभावना है
Share This Article