बिहार में संगठित अपराध State एवं Interstate के अपराधियों के खिलाफ अभियान – जयंत कांत DIG सहित ये होंगे शामिल

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार में अपराध के खिलाफ बड़ा अभियान में एक और आदेश सूबे के पुलिस मुखिया DGP आर एस भट्टी ने जारी किया, संगठित अपराधी गिरोहों के खिलाफ मुकम्मल एक्शन लेगी ये टीम, राज्य में भी और राज्य के बाहर भी करेगी कार्रवाई, टीम में इनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में उभरे आईपीएस जयंत कांत, डीआईजी और संजय सिंह एसपी को शामिल किया गया है.
बेलगाम अपराधियों के तांडव से कराहते बिहार के कई जिलों को निजात दिलाने ख़ातिर नवनियुक्त DGP से अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान). बिहार, पटना के पत्रांक-01/अभि0, दिनांक 03.01.2023 द्वारा विशेष कार्य बल में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कोटि के योग्य पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया था
IPS सुशील मान सिंह खोपड़े ADG की पहल
डीजीपी बिहार के द्वारा निकले आदेश से तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त विशेष कार्य बल, बिहार, पटना के अन्तर्गत संगठित अपराध के विरुद्ध लगातार अभियान चलाये जाने एवं सूक्ष्मतम स्तर पर निगरानी तथा अन्य कार्य के लिए जयंत कान्त, भा०पु०से०, पुलिस उप महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (केन्द्रीय मंडल) पटना और संजय कुमार सिंह, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार, को नयी जवाबदेही दी गयी है. ADG ऑपरेशन के द्वारा मांगे जाने के बाद 2 आईपीएस को मिली जवाबदेही, IPS सुशील मान सिंह खोपड़े बिहार पुलिस के अभियान की कमान संभाले बड़ी जवाबदेही के साथ कारगर रूप से कार्रवाई में जुटे रहे, हाल के दिनों में नारकोटिक्स से संबंधित अपराध और गाड़ी चोरी से संबंधित अपराध और जेल के अंदर से संबंधित सूचनाओं का सेल भी विशेष रूप से गठित किया गया.
DIG JAYANT KANT
आईपीएस जयंत कांत हर क्षेत्र में परिपक्व
 मुजफ्फरपुर में एक लम्बे कार्यकाल के दौरान देखने को मिला कि टेक्निकल सेल के साथ अपराध के खिलाफ बड़ा अभियान एक जिला में रहते जयंत कांत का रहा, मुजफ्फरपुर जिले में कई एनकाउंटर के साथ सफल उद्भेदन कांडो का दिखा, जयंत कांत को डीआईजी में  प्रोन्नति मिली,  31 दिसंबर को स्थानांतरित कर बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस का डीआईजी बनाया गया था. वहीं संजय कुमार सिंह भोजपुर के एसपी थे जहाँ से स्थानांतरित कर एटीएस में पदस्थापित किया गया है. राज्य के वामपंथी उग्रवादी संगठनों तथा अन्तर्राज्यीय संगठित अपराधी गिरोहों की गतिविधियों पर प्रभावकारी नियंत्रण हेतु विशेष कार्य बल (Special Task Force) कार्यरत है। वर्तमान में विशेष कार्य बल को Crime Prevention का Mandate भी प्राप्त हुआ है, अब इन दोनों आईपीएस के साथ और भी बड़ी कार्रवाई नजर आती रहेगी बिहार में
Share This Article