बिहार में वार्ड चुनाव से पूर्व बड़ी साजिश नाकाम – STF टीम की छापामारी ‘आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार में एक बड़ी साजिश के रचते हुए आर्म्स तस्कर निर्माता भाड़ी संख्या में कर रहे थे पिस्टल का निर्माण, अर्धनिर्माण के दौरान ही बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मारा छापा
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा भागलपुर जिला के  नाथनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया जिसमें हथियार तस्कर गुडु शर्मा, पिता स्व देवी शर्मा सा० जेरबहरा पो० वासुदेवपुर थाना कोतवाली जिला मुंगेर के साथ संजय कुमार, पिता कारे लाल मंडल, सा०-तीन टंगा दियारा पो० ज्ञान दास टोला थाना रंगरा चौक ओ० पी० भागलपुर जिला नवगछिया को अवैध आर्म्स के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार तस्करो के पास से एसटीएफ टीम ने अर्द्धनिर्मित पिस्टल (7.65 MM ) बीस पीस, पिस्टल निर्माण के लिए यूज हो रहा लेथ मशीन एक, मिलीग मशीन एक और पिस्टल निर्माण के लिए रखे गए ग्राइंडर मशीन एक के साथ
पिस्टल प्लेट बीस पीस बरामद किया है, गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ जारी है
Share This Article