बिहार में लम्बे कद वाले का सिर कलम का नक्सली फरमान ​’लम्बे साहब की पुलिसगिरी प्रदर्शन पर हावी “बोली की गोली”

pmbnewsweb
2 Min Read
“बोली की गोली” में ले कर आए हैं एक सच्ची कहानी
बिहार में एक वर्दी वाले काफी चर्चित हैं  … चर्चा कड़क पुलिसिंग को ले कर है   … कहते हैं जो एक बार इनके सामने आया वह अपराधी दूसरी बार इनके कार्यकाल में उनके सामने आने से खौफजदा रह फरार हो जाता या फिर जेल के अंदर रहना पसंद करता है   … ये खौफ लम्बे कद वाले का जिनके खिलाफ एक जिला में नक्सलियों ने सिर कलम करने का फरमान जारी कर दिया था   … अपने बेख़ौफ़ पुलिसिंग वाले बिहार कैडर के एक आईपीएस हैं   ..
आईपीएस की पुलिसिंग के बीच इन दिनों जिस जिला में हैं वहां एक और चर्चा बड़े जोरशोर से हो रहा है   …जिला बिहार का काफी चर्चित जिला है   … जिला में अभिनेत्री हेमा मालिनी जब आयी थी तो भी चर्चा में रहा   …यह वह जिला है बिहार का जहाँ बार के अंडरवर्ल्ड के सारे सूरमाओं का कार्यस्थली रहा   .. साहित्य के रूप में विश्व में नाम है तो मिठास के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है   ..
उक्त जिला में कार्यकाल के दौरान लम्बे कद वाले आईपीएस के कार्य में नाकाम साबित करने के लिए कभी झूठी डकैती अपहरण के मुद्दे पर तो कभी मोबाइल कारोबारी के हत्या पर तो कभी गुटखा कारोबारी के हत्या पर नेताओं द्वारा घेरने का नाकाम प्रयास किया गया   … हल्ला, हंगामा, विरोध में नारेबाजी के बीच नेताओं पर अपनी पुलिसगिरी से हावी रहे लम्बे कद वाले  … नतीजा ये है पुलिसिंग के विरोध में मार्च निकालने वाले कैंडल ले कर घूमने वालों में से ही दो घटनाओं में आरोपी निकला   … अब इस मामले भी चर्चित हैं लम्बे कद वाले आईपीएस तमाम विरोध और आरोप के बीच भी पुलिसिंग से कोई समझौता नहीं रिजल्ट सामने आएगा   …
Share This Article