बिहार में धातु से बने मूर्तियों का तस्करी बड़े पैमाने पर चल रहा है … मूर्ति तस्कर इसके लिए पहले मंदिर या फिर अन्य स्थानों को चिन्हित करते हुए रेकी करते हैं फिर चोरी के घटना को अंजाम दे कर तस्कर गिरोह के आका तक पहुंचा देते हैं वहां से ये तस्कर नेपाल के रास्ते बड़े कीमत पर बेचते चले आ आ रहे हैं …
बेतिया एसपी उपेंद्र वर्मा को गुप्त सूचना मिली गौनहा रेलवे स्टेशन के नजदीक तस्करों द्वारा बहुमूल्य मूर्ति को बेचने की योजना है … प्राप्त सूचना पर एसपी बेतिया ने थानाध्यक्ष गौनहा राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया …
पुलिस टीम ने गौनहा – सहोदरा सड़क बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को एक प्रतिमा के साथ गिरफ्तार किया …. बहुमूल्य धातु से बना बुद्ध प्रतिमा एक बरामद हुआ जिसका वजह लगभग 11 किलो 660 ग्राम है …. गिरफ्तार शख्स केदार महतो और रामचरण दिसवा के खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा गया … हाल में ही बेतिया और मुजफ्फरपुर पुलिस के छापेमारी में एक बड़े मूर्ति तस्कर गिरोह का भी हुआ था खुलासा …