बिहार में एक साथ दो आईपीएस और 3 डीएसपी स्तर के पदाधिकारी के निलंबन की खबर से बिहार पुलिस महकमे में मची है खलबली … नीतीश कुमार की सरकार बालू में हो रहे लूट के बाद इतनी गंभीर हो गयी कि अब बड़ी कार्रवाई निलंबन तक की हो गयी ….
बड़ी खबर ये आ रही है बिहार से …. बिहार में दो तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं …. भोजपुर के तत्कालीन SP राकेश दुबे सस्पेंड हुए वहीं औरंगाबाद के तत्कालीन SP सुधीर पोरिका भी सस्पेंड किए गए …. बताया जा रहा है अवैध बालू खनन को लेकर दोनों पर कार्रवाई हुई है ……
सरकार जब ऐक्शन में आती है तो न कोई करीबी न कोई गैर सिर्फ कार्रवाई ही दिखती है …. बालू मामले में 4 तत्कालीन अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों पर गिरी गाज …. बालू माफिया से संबध रखने पर हुए सस्पेंड … भोजपुर SDPO पंकज कुमार रावत सस्पेंड …..पाली के SDPO तनवीर अहमद भी सस्पेंड वहीँ डिहरी के SDPO संजय कुमार भी सस्पेंड कर दिया गया …. डिहरी एसडीओ तक पर कार्रवाई हुई और उन पर भी कार्रवाई हुई ..एसडीओ सुनील कुमार सिंह भी सस्पेंड …
निलंबन अवधि में सुधीर कुमार पोरिका का मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना कार्यालय रहेगा … राकेश कुमार दुबे निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना कार्यालय रहेगा
बिहार सरकार ने कई अफसरों को किया सस्पेंड
बालू माफिया से संबध रखने पर गिरी गाज
बारुण के तत्कालीन सीओ बसंत राय सस्पेंड
पालीगंज के तत्कालीन CO राकेश कुमार सस्पेंड
कोइलवर के तत्कालीन CO अनुज कुमार सस्पेंड
भोजपुर के MVI विनोद कुमार भी सस्पेंड