बिहार में एक बार फिर जाली नोट के सौदागर बाजार में चला रहे हैं जाली नोट … आम तौर पर आम लोग दो हजार और 500 रुपया के नोट को देख परख कर आदान प्रदान करते हैं लेकिन छोटे नोट में भी अब जाली नोट Indian Fake Currency बाजार में आ गए हैं .. मुख्य रूप से नेपाल के रास्ते जाली नोट के धंधे की बात सामने आती रही है लेकिन एक बार फिर बंगाल से जाली नोट उत्तर बिहार में आने लगा है .. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर पुलिस ने भी नेपाल में रह कर उत्तर बिहार में जाली नोट का कारोबार चलाने वाले तस्कर को किया था गिरफ्तार … एक बार फिर अब सीतामढ़ी जिला में ऐसे ही तस्कर चढ़े हैं पुलिस के हत्थे

सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र में हुई पुलिस के छापेमारी में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं … इन दोनों गिरफ्तार तस्करों के पास से Indian Fake Currency जाली नोट बरामद हुए हैं .. गिरफ्तार तस्करो से पुलिस टीम ने पूछ ताछ के दौरान और भी कई लोगों का नाम पता कर ली है ..
सीतामढ़ी एसपी ने बताया की पूछ ताछ के दौरान ये जानकारी गिरफ्तार तस्करों ने बताया की ये लोग बंगाल से जाली नोट ले कर आते हैं … खास कर बॉर्डर इलाके में जो लोग शिक्षत कम होते हैं उन्हें निशाना बना ये जाली नोट को खपाते हैं .. एसपी हरिकिशोर राय ने बताया की अलग अलग 50,100,200 और दो हजार का जाली नोट बरामद किया गया है … ये जाली नोट की कुल बरामद राशि 11 लाख 66 हजार 750 रुपया है …