बिहार में आविष्कार का अवार्ड मिले तो एक नंबर पर होंगे शराब कारोबारी ? मुजफ्फरपुर के पश्चिमी क्षेत्र में शराब बरामद 

pmbnewsweb
2 Min Read

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत को गुप्त सूचना मिली एक ट्रक शराब सरैया क्षेत्र से गुजर रहा है  … एसएसपी ने आनन फानन में सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए लगाया  … टीम ट्रक को तो पकड़ लिया लेकिन ट्रक पर लकड़ी लोड था जिसे पुलिस काफी प्रयास ने बाद ये नहीं समझ सकी इसमें शराब लोड है  ..


एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ट्रक के पास से कुछ दुरी पर खड़ा हो कर सोचने लगे आखिर खबर पक्की है तो शराब ट्रक से कहाँ गया  .. दूर से ही ट्रक के बॉडी को निगाहों से निहारते रहे  … फिर अचानक कुछ अनवांटेड स्क्रू पर नजर गई जो अन्य ट्रकों के बॉडी में नहीं होता  … फिर एसडीपीओ ट्रक के करीब आए तो फिर दोबारा जांच शुरू हुआ  …


शराब कारोबारी ने ऐसा आविष्कार कर रखा था ट्रक के ऊपर के ढाला में लकड़ी और निचे बहुत ही आधुनिक तरीके से बनाया गया था स्टोर करने के लिए तहखाना  …  तहखाना के नटों को खोल निकाला गया शराब  … शराब की बड़ी बरामदगी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है जिसने पूछ ताछ में कई शराब कारोबारी का नाम बताया है  … बिहार में शराब कारोबारी आए दिन नया नया आविष्कार कर पुलिस के लिए बेचैनी बढ़ा दिया है

Share This Article