बिहार में आतंकी साजिश ? आतंकी दृष्टिकोण से पुलिस और ATS कर रही हैं जांच : अजिताभ कुमार IG 

pmbnewsweb
3 Min Read

“कब – कब हुए आतंकी गिरफ्तार इनसाइड स्टोरी”बिहार में एक बार फिर आतंकी साजिश होने से पुलिस महकमे में मची खलबली  . … पिछले दिनों  बिहार के दरभंगा स्टेशन पर हुए विस्फोट मामले की आतंकी दृष्टिकोण से जांच हुई शुरू   …. अब एटीएस भी करेगी जांच   … बिहार में पूर्व में रहा है आतंकी इतिहास   …. मिथिला प्रक्षेत्र के अजिताभ कुमार,IG  ने जांच के क्रम में कही ये बात,कहा हर बिंदुओं पर चल रही है जांच,पार्सल भेजने वाले का पता लगाने जांच को  सिकंदराबाद भेजी गई है एक टीम   …

https://youtu.be/ZQwvPWOQp9c

आईजी अजिताभ कुमार ने कहा की कपड़ा के बंडल में छोटा सा विस्फोट हुआ    … इसके अंदर एक जला हुआ बोतल मिला है    …. इसी बोतल के तरल पदार्थ से विस्फ़ोट होने की संभावना जताई जा रही है   …. दरभंगा में पूर्व में इस तरह का इतिहास को देखते हुए हमलोग हर बिंदु पर जांच कर रहे है   …. जीआरपी एसपी एवं एफएसएल ने भी जांच की है   …  देश की बड़ी जांच एजंसी ATS से भी हमारी बात हो गयी है  …. वह भी जांच कर रहे हैं  … वहीं रेल पुलिस जांच के लिए सिकंदराबाद गई है   …. पूरी जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है  ….

सबसे बड़ा संदेह तब उठा जब पार्सल सामान के मालिक मोहम्मद सुफियान  का अब तक पता नही चल पाया    … रेल एवं स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है  … अब देखने की बात है कि ATS और पुलिस टीम का जांच का दिशा किस तरफ जाता है   ..

बिहार में आतंकी कनेक्शन पर गौर करें तो आतंकियों का सेफ जोन रहा है दरभंगा,यहाँ से कई  गिरफ्तारियां भी हुई है पूर्व में  .. उत्तर बिहार का दरभंगा सारण और मुजफ्फरपुर   पूर्व में एनआईए और एटीएस के रडार पर रह चुका है   …
एक नजर घटनाक्रम पर डालें तो उत्तर बिहार का दरभंगा में हुई कार्रवाई में कई आतंकी कनेक्शन सामने आए है   … 

19 नवम्बर, 2011- दरभंगा के केवटी अंतर्गत बाढ़ समैला के कतील सिद्दीकी उर्फ साजन की दिल्ली में गिरफ्तारी हुई थी.
12 जनवरी, 2012- दरभंगा के जाले थाना के देवड़ा बंधौली गांव निवासी नदीम और नक्की को गिरफ्तार किया गया था. दोनों की निशानदेही पर विस्फोट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल मिली थी.
21 फरवरी 2012- एटीएस ने शिवधारा से साइकिल मिस्त्री कफील अहमद को पकड़ा था. उसे आइएम का मेंटर बताया गया.
06 जनवरी, 2012- केवटी थाने के समैला गांव से कर्नाटक पुलिस ने संदिग्ध आतंकी मो. कफील अख्तर को गिरफ्तार किया था.  बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट में उसकी संलिप्तता सामने आई थी
बिहार में एक विस्फोट एक बार फिर आतंकी कनेक्शन को ले कर पुलिस और अन्य एजेंसी एलर्ट मोड में आ कर तफ्तीश में जुट गयी है   …

Share This Article