बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ ‘शंभू की गोली मारकर हत्या

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में एक बार फिर बेलगाम अपराधियों का तांडव देखने को मिला ।  जहां बाइक सवार दो की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी। …… 
मामला समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक रेलवे क्रासिंग के पास की है । सरेआम गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है । मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत के राजद नेता सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शंभू राय के रूप में हुई है। घटना आज देर शाम की है।  घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंभू राय बाइक से पटोरी बाजार से दरबा लौट रहे थे। इसी दौरान चंदन चौक के समीप रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण वह रुके थे। इसी दौरान बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे अपराधी गोली मार कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के द्वारा वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद पैक्स अध्यक्ष को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
सरेआम हुई इस घटना के बाद लोग पुलिस गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। बताते चले कि आज सुबह ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर एनएच 28 पर पांच की संख्या में अपराधियो ने बस को ओवरटेक कर बस चालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया वंही दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव के पास एक बगीचे में युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया। आये दिन एक के बाद एक हो रहे आपराधिक वारदात ने जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिया है ।
Share This Article