बिहार में अपराधियों के खिलाफ बड़ी मुहिम – सिपाही से अधिकारी तक का बढ़ाया DGP ने मनोबल

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार में डीजीपी पद पर आर एस भट्टी के कार्यभार सम्भालते ही पुलिस विभाग में सिपाही से ले कर अधिकारी तक का जबरदस्त मनोबल बढ़ा दिख रहा है, वहीं अपराधियों पर काल बन पुलिस कार्रवाई करने को तैयार है. बिहार में अपराध पर लगाम के लिए डीजीपी अब खुद हर जिले का मॉनिटरिंग करेंगे। अपराध रोकने के लिए डीजीपी ने किया साफ़ कि अपराधियों को दौराना होगा, अपराधी को नहीं दौड़ाया तो पुलिस को दौड़ा देगा अपराधी, पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही समय से किसी अनुसन्धान को किया जाए, हर थाना में पेशेवर अपराधियों का लिस्ट बना हो कार्रवाई
FIR में दर्ज अभियुक्त निर्दोष है तो करें जांच 
डीजीपी ने कहा कि अक्सर सामाजिक दुश्मनी के वजह से निर्दोष लोगों को भी अभियुक्त बना दिया जाता है जो गलत है, जांच करें निर्दोष है तो उसको केश से अलग करें, थानेदार अपने प्रिय पदाधिकारी को ज्यादा केश देते हैं जांच के लिए अक्सर, केश का बंटवारा बराबर संख्या में पुलिस पदाधिकारी को दिया जाए थाना में, मेजर अपराध हत्या, डकैती, रेप ऐसे मामले का अनुसंधानकर्ता खुद कोतवाल होंगे
सस्पेंड कर पुलिस का मनोबल न गिराया जाए : DGP 
अक्सर जिलों में ये देखा गया है कि एसपी या एसएसपी किसी भी पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया करते हैं, किसी लापरवाही पर या समय पर कार्य नहीं किए जाने पर. सस्पेंड और वेतन बंदी झेल रहे पुलिस कर्मी और पदाधिकारी के लिए ख़ुशी की खबर ये है अब डीजीपी ने साफ़ कह दिया है पुलिस कप्तानों से, अगर गलती हुई आप के साथ कार्य कर रहे पुलिसकर्मी से और कार्रवाई कागजी की गयी तो ये अधिकारी की कमी मानी जाएगी, कोई गलती करता है या फिर लापरवाही होती है तो उक्त पुलिसकर्मी को बेहतर कार्य करने के लिए ट्रेंड करें, कमी जो है उसको पूरा किया जाए, कार्रवाई कर किसी पुलिस कर्मी के मनोबल को कम नहीं किया जाए
जिलों में होगा पुलिस मीडिया सेल का गठन 
मीडिया में या फिर सोशल साइट पर अक्सर पुलिस की कमी दिखाई पड़ता रहता है, पुलिस की कमी को दिखाया जाता रहा है वही अब बिहार पुलिस के सिपाही से ले कर अधिकारी तक जो बेहतर कार्य करते है, सामाजिक कार्य करते हैं उसको भी प्रसारित प्रसारित करने के लिए मीडिया सेल काम करेगी, सभी पुलिस कप्तानों को डीजीपी ने कहा कि अपने – अपने जिला में एक मीडिया सेल का गठन करें
बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने जो बातें बैठक में कही उसके बाद बिहार पुलिस महकमे में एक अलग उत्साह दिखने लगा है, उत्साह के साथ एक ख़ुशी देखने को मिल रही है सिपाही से ले कर डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों में, वहीं बात की जाए जिला के कप्तानों की तो कई जिलों में शुरू हुई छापमारी से साफ़ है कि अब जिला के कप्तान किसी दबाव में नहीं हैं और खुली छूट के साथ छापामारी करवाने में जुटे हुए हैं, जिलों में चलने लगी कार्रवाई के बाद ये साफ़ है कि अब डीजीपी भट्टी के निर्देश के बाद जो शराब माफिया अभी तक पुलिस से बचते रहे उनका बैठ जाएगा भट्ठा और चलेगा दारू के भट्ठियों पर बुलडोजर
Share This Article