बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है … समस्तीपुर में 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने 2 – 2 अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दिया है … पहली घटना बीती रात पटोरी थाना क्षेत्र के जोरापुर गांव में गल्ला व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी ….. घटना के 24 घंटे के अंदर एक बार फिर हत्या ऐसे वारदात को अंजाम दे कर खुली चुनौती पुलिस को दे डाला अपराधियों ने ….
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया पति शशिनाथ झा की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दिया …. पूर्व मुखिया को इस टारगेट के साथ गोलियां मारी गयी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी … घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन चुका है … घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को मुसरीघरारी चौराहे को जाम कर आगजनी करते हुए अपराधी की गिरफ़्तारी का मांग रखा …. पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास जाम को समाप्त कराया गया .
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व मुखिया शशिनाथ झा अपने पंचायत में ही एक पंचायत कर लौट रहे थे जैसे ही वह अपनी गाड़ी पर बैठे तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ……. शूटर पेशेवर थे जिस वजह से टारगेट को निशाना ऐसा बनाया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी … अभी हत्या के पीछे की वजह साफ नही हुई है … लेकिन सूत्रों की माने तो आपसी वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है …. कुछ वर्ष पूर्व पूर्व मुखिया के एक भाई की भी हत्या की बात सामने आयी है …… बताया जाता है वह भी इलाके में एक बड़े गैंगेस्टर के रूप में जाने जाते थे …. उनकी हत्या के बाद आरोपी जेल भेजे गए थे ….
स्टैंड का विवाद भी हो सकता है ऐसा घटना स्थल पर चर्चा थी …. पूर्व मुखिया स्टैंड से भी जुड़े थे तो दूसरा पहलु पूर्व में जो इनके परिवार के सदस्य की हत्या हुई थी उस कांड में गवाही या फिर जेल में उस घटना में जो बंद है उसके प्रतिशोध में हत्या करा दिए ….. ऐसे कई पहलू है जिस पर पुलिस तफ्तीश कर रही है …