बात निराली है … ये बिहार पुलिस है जिसके कई रंग हैं … अक्सर गलत के बीच अच्छे भी होते हैं … एक वीडियो बिहार ही नहीं पुरे देश में तेजी से वायरल हुआ मुजफ्फरपुर का जहाँ एक दरोगा घुस की तय राशि 20 हजार का अग्रिम राशि 14 हजार 300 लेते कैमरा में कैद हुआ … ..हद तो तब हुई जब दरोगा जी वीडियो डिलीट करने का जो वीडियो कॉल किए उसका भी वीडियो सामने आ गया लेकिन दरोगा जी पर कार्रवाई कुछ नहीं हुई …
बिहार के ही दूसरे जिले में एक पुलिस के ही इंस्पेक्टर ऐसे आए सामने जिसे जिला के एसपी ने 10 हजार की राशि पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा किया .. है ना बिहार पुलिस के कई रंग … भोजपुर एसपी ने कोइलवर थाना कांड संख्या 319/21 में इंस्पेक्टर सह एसएचओ आरा नगर शम्भू भगत को पुरस्कृत करने का घोषणा किया …

आरा नगर थाना एसएचओ शम्भू भगत ने कांड के 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया … गिरफ्तार अपराधियों के पास से आर्म्स और गोली की बरामदगी किया गया …. एसपी भोजपुर द्वारा शम्भू भगत को 10 हजार रुपया से पुरस्कृत करने का अनुशंसा किया गया ..