बिहार पुलिस का जवान निकला अपराधी – दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

pmbnewsweb
3 Min Read
जब वर्दी वाले रक्षक ही भक्षक बन जाए तो ये कैसा सुशासन है ये सवाल उठने लगा है   … गिरफ्तार पुलिस कर्मी एक मामले में अभी गिरफ्तार किया गया है लेकिन तफ्तीश की कड़ी जब आगे बढ़ेगी तो और भी कई मामलों का खुलासा होगा   … मोतिहारी के नगर थाना में बतौर पैंथर मोबाइल अपराध रोकने के लिए पदस्थापित किया गया था  … लेकिन जिस अधिकारी ने इसका जिला आदेश निकाला होगा उन्हें ये सोचा भी नहीं होगा जिसे अपराध नियंत्रण के लिए लगाया जा रहा है वह एक पेशेवर अपराधी बन जाएगा   …
एक आपराधिक वारदात के बाद गिरफ्तार अभियुक्त बिटटू कुमार उर्फ रंजीत कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कांड में अग्रतर तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त मोतिहारी जिला बल के सिपाही राकेश कुमार, पिता स्व0 मनोज सिंह सा० नंदपुर, थाना- सुर्यगढ़, जिला- लखीसराय, और मोतिहारी जिला बल के ही सिपाही सत्येन्द्र कुमार, पिता-इंदल सिंह, सा०- होसियाकाला, वार्ड नं0-13, थाना- विक्रमगंज, जिला-रोहतास को 200 रूपया का तीन नोट तथा 100 रूपया का सताईस नोट कुल 3300 रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया    …. रुपया के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार पुलिसकर्मी के  द्वारा बताया गया कि यह नोट, झांसा देने के लिए प्रयोग करते हैं   … दोनों सिपाहियों के निशानदेही पर तकनीकी सहयोग से घटना में संलिप्त स्कॉर्पियो चालक राज हुसैन उम्र 20 वर्ष, पिता-मैला उद्दीन मियाँ, सा० बगही, वार्ड नं0-13, थाना-सुगौली, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो एवं मोबाइल के साथ बेतिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया   …
क्या है मामला कैसे हुआ गिरफ्तार सिपाही 
बेतिया  के मझौलिया थाना क्षेत्र में 9 मार्च को अज्ञात अपराधियों द्वारा झांसा / लालच देकर ठगी और धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में मझौलिया थाना कांड सं०-171 / 2022 दिनांक- 09.03.2022 धारा-356 / 379 IPC दर्ज किया गया था। उक्त कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बेतिया एसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग प्राप्त कर उक्त घटना का त्वरित उद्भेदन करते हुए छापेमारी कर घटना में शामिल 1. बिट्टू कुमार उर्फ रंजीत कुमार उम्र 20 वर्ष पिता रामजी साह  के साथ महावीर कुमार उम्र 20 वर्ष पिता- रामनाथ यादव दोनो सा० तिरहुतिया टोला वार्ड नं-11 थाना कुमारबाग ओ०पी० जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया को घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल एवं ठगी किये गये रुपये में से 58,000/- रूपया तथा 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था   …..
Share This Article