बिहार निगरानी विभाग का दो कार्रवाई इंजीनियर और मैनेजर गिरफ्तार – अरवल और मोतिहारी में हुए ट्रैप 

pmbnewsweb
1 Min Read

बिहार निगरानी टीम के दोहरी छापेमारी में एफसीआई के सहायक प्रबंधक गिरफ्तार तो दूसरे जिला में इंजिनियर गिरफ्तार  … दोनों में निगरानी विभाग के टीम ने रंगे हाथ ट्रैप किया   .. पहला मामला मोतिहारी से है   … बिहार निगरानी विभाग के टीम ने रिश्वत लेते ग्रामीण कार्य विभाग के ढाका प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान और डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को दबोचा  …. 80 हजार रिस्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तारी के बाद तलासी के दौरान लगभग 09  लाख रुपया के बरामदगी की भी सूचना आ रही है   ..

वहीँ अरवल में एफसीआई के सहायक प्रबंधक मोहम्मद अलाउद्दीन 25 हजार रिश्वत के रकम को लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए  …  …

मोतिहारी मामले में एक शख्स से डेढ़ लाख रुपया का डिमांड था उसी रिश्वत के रकम देते वक़्त निगरानी के टीम ने गिरफ्तार का लिया   … इसके बाद जांच के दौरान दस लाख रुपया का बरामदगी का भी सूचना है   …

Share This Article