समस्तीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुआ …. मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महिषी पंचायत के वार्ड एक का है …. जहां रूपौली गांव में सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में विगत 3 वर्षों से चल रहा विवाद उग्र रूप ले लिया …. दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए ….. इस दौरान काफी संख्या में वंहा इकट्ठा हुए ग्रामीण बचाब पक्ष के समर्थन में आकर हमलावर पक्ष के लोगों की एक आल्टो कार एवं 2 बाईक को आग के हवाले कर दिया ….
इस दौरान मौके पर से भाग रहे उपद्रवियों को पकड़ने का प्रयास किया जिसके बाद जान बचाने के लिए उपद्रवियों ने गोली फायरिंग करते हुए भाग निकले …. इधर ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया …
वहीं दूसरी ओर उपद्रवियों की ओर से घायल का इलाज समस्तीपुर सदर में चल रहा है … मिली जानकारी के अनुसार रामरतन दास और रामप्रीत सिंह के बीच 3 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था …. जिसे लेकर सीओ, थाना एवं जिलाधिकारी के समक्ष न्याय की गुहार लगाया था …. जो मामला अभी लंबित है …..
बावजूद इसके दूसरे पक्ष के लोगों ने बाहरी बदमाशो के साथ हथियार से लैस होकर राम रतन दास के घर पर हमला बोल दिया …. घर को उजाड़ने लगा ….. यह देख मना करने प्रथम पक्ष के लोग पहुंचे तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया …… काफी संख्या में बदमाशों को देख सभी घर में भाग गए …. लेकिन बदमाशों ने छुपे लोगों को खींच कर बुरी तरह पिट पिट कर जख्मी कर दिया ….. दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करते रहे ….. जिसमे यह देख ग्रामीणों ने बचाव पक्ष में उतर कर बदमासो को पकड़ने का प्रयास किया …. लेकिन सभी फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे …. वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है …. स्थिति को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है ….