बिहार : तिहाड़ से पहुंचा गैंगस्टर विकास कालिया – शिवहर कोर्ट में हुई पेशी – पुलिस के हाथ पांव फुले

pmbnewsweb
2 Min Read

उत्तर बिहार में चल रहे गैंगवार और अंडरवर्ल्ड में हलचल मचाने वाला कालिया आखिर पहुँच गया बिहार   … तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास झा उर्फ कालिया को एक हत्याकांड के मामले में शिवहर कोर्ट में पेशी के लिये उपस्थित कराया गया   …. संतोष झा के हत्या न्यायिक हिरासत में रहते हो गयी थी  .. लिहाजा पुलिस कोई चूक नहीं करना चाहती थी   … आम लोगों के लिए इलाके को पुलिस सुरक्षा में बंद कर विकास झा उर्फ़ कालिया की हुई पेशी   …

विकास झा चर्चित दरभंगा इंजिनियर हत्याकांड मामले समेत कई संगीन मामले का आरोपी पुलिस द्वारा बनाया गया है   … शिवहर के दोस्तियां गांव में अवधेश झा की हत्या और ए के 47 बरामदगी मामले में शिवहर न्यायालय में उपस्थित सशरीर कराया गया  …  पुलिस फाइल की माने तो तिहाड़ जेल में रहते हुए विकास झा उर्फ कालिया सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर जिले मे अपने गुर्गो के द्वारा गैंगवार में हत्या करा रहा है   ….  गैंगस्टर संतोष झा का दाहिना हाथ माने जाने वाला विकास झा उर्फ कालिया संतोष झा की सीतामढ़ी कोर्ट में हत्या के बाद उसके गैंग के विरासत को संभाल रहा है  ….. विकास झा की पेशी को लेकर शिवहर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी  …. पुलिस के थ्री लेयर सुरक्षा के साथ विकास झा के सहयोगियों की एक अच्छी फ़ौज इलाके में सुरक्षा में लगी रही   ..

FILE SATNOSH JHA
FILE SATNOSH JHA

विकास झा संतोष झा के हत्या के बाद संतोष झा के सभी विरोधियों को निशाने पर रखते हुए एक – एक कर रास्ते से हटा रहा है जेल में रहते हुए  … पुलिस सूत्रों की मानें तो 23 लोग इस निशाने पर हैं जिसमे से 06 लोगों की हत्या हो चुकी है  … न सिर्फ शिवहर पुलिस सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए चुनौती है कैसे इस गैंगवार को रोके   …

Share This Article