बिहार : चिमनी मालिक की गोली मार कर हत्या – मौके वारदात पर शूटर्स ने छोड़ा माओवादी पर्चा 

pmbnewsweb
2 Min Read

Report :  “बिपुल निकुंभ” छपरा

बिहार में इन दिनों अपराध बढ़ने लगा है  … जिसे जैसे लॉक डाउन में बंदिशें कम हो रही है वैसे वैसे अपराध में बढ़ रहा है   … छपरा के परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी चिमनी मालिक 65 वर्षीय रामा नंद राय को शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना डाला  …… बाइक सवार अपराधी भागते हुए मौके वारदात पर एक पर्चा गिड़ाते चलते बने   …

चिमनी मालिक रामा नंद राय जिला के वे डेरनी थाना क्षेत्र स्थित खजौली चंवर में अपने ईट भट्ठा पर थे तभी बाइक पर आए अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी किया  ….  जख्मी हालत में ईट भट्ठा मालिक को स्थानीय लोगों ने पीएचसी परसा लाया जहाँ चिकित्सक गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया    …. PMCH में डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया   … हत्या अपराधियों ने क्यों किया इस मामले में पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है   …. घटना से नाराज ग्रामीण हाई स्कूल चौक परसा पहुंचे तथा टायर जलाकर आगजनी की और आवागमन ठप कर दिया था   … करीब एक घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया  …. परसा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि भट्ठा मालिक को दो कंधे के नीचे तथा दो पट्टा(जांघ)में जख्म होने की जानकारी चिकित्सक द्वारा दी गई  …. घटना के बाद परिजनों में मची चीख-चीत्कार   ….

मौके वारदात से पुलिस ने जो पर्चा बरामद किया है उस पर्चे को देख प्रथम दृष्टि में ऐसा लग रहा है कि अपराधी पुलिस को भ्रमित करने के लिए पर्चा फ़ेंक हुए हैं फरार   … उजले कागज कागज पर लाल पेन से लिखा हुआ है उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)  अंतिम पारा में लाल सलाम का नारा अंकित है   … बहरहाल अब पुलिस तफ्तीश कर रही है अपराधियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया   … पर्चा की सच्चाई क्या है

Share This Article