बिहार एसटीएफ की तीन टीम ने अलग अलग छापेमारी कर कुख्यात फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया … एक टीम द्वारा आर्म्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 70 पीस जिंदा गोली बरामद किया गया है .. बिहार एस.टी.एफ. के एक विशेष टीम के द्वारा कुख्यात हथियार तस्कर फरमान, पिता सुबहान सा० नवीनगर थाना चंद्रदीप, थाना जमुई को मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार फरमान के पास से जिंदा कारतूस ( 315 बोर ) का 70 पीस बरामद किया गया साथ ही एक मोबाइल और नगद 300 रुपया बरामद हुआ

बिहार एस.टी.एफ. के एक विशेष टीम के द्वारा जहानाबाद जिला का टॉप-20 कुख्यात वांछित अपराधी में संजीत कुमार उर्फ कारू पे० सूर्यदेव यादव ग्राम सरेन, थाना टेहटा, जिला जहानाबाद और लालू यादव, पे० कामता यादव सा० कोहड़ा टोला गेमन बीघा थाना टेहटा जिला जहानाबाद को टेहटा (जहानाबाद) को गिरफ्तार किया गया इसके खिलाफ थाना कांड संख्या 573/19 का दिनांक 29.12.19 धारा 395 / 396 / 397 भा.द.वि. दर्ज है
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा तीसरी कार्रवाई में अरवल जिला का कुख्यात वांछित अपराधी महिपाल साव, पे० बसंत साव, सा० कोनी, थाना वंशी, जिला अवरल को वंशी (अरवल ) थाना कांड संख्या 159 / 11 का दिनांक 21.12.2011 धारा 341 / 307 / 34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा परिवर्तित धारा 302 / 34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट में वशी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया