बिहार के अधिकांश अस्पतालों में सरकारी व्यवस्था के बीच कई कार्य ठेके पर दे दिए गए हैं … लेकिन उस व्यवस्था की जांच कभी सही से नहीं होती जिस वजह से एक नहीं सैकड़ो लोगों की जान जोखिम में रहना लाजमी है … आरा के सदर अस्पताल में जब आग लगी तो एक नै 27 सीरियस बच्चे उस वार्ड में भर्ती थे … अस्पताल में आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब एस एन सी यू वार्ड में अचानक आग लग गया
आरा सदर अस्पताल के एस एन सी यू वार्ड में आज अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गया … आग के कारण वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया …

वार्ड में कुल 27 बच्चे जो सीरियस थे उनको भर्ती किया गया था जिनको आनन-फानन में आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया … वही 7 बच्चे जो अति सीरियस हैं उनको पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है … आग लगने के कारण घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा मगर अभी तक आग कैसे लगा इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है … हालांकि चिकित्सकों के एक दल ने सभी बच्चों को सकुशल वार्ड से निकाल लिया और आसपास के अस्पतालों में भर्ती करा दिया .. वहीं भर्ती बीमार बच्चों के परिजनों के द्वारा आग लगने के कारण काफी हो-हल्ला किया गया जिनको बाद में समझा कर शांत किया गया … वहीं अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस बार आग लगने के कारणों का पता तो नहीं चल पाया है मगर सभी बच्चों को सकुशल वार्ड से बाहर निकाल लिया गया है