भोजपुर जिले में हथियार की तस्करी अब आम बात बनती जा रही है … क्योंकि यहां पर बड़े-बड़े हथियार तस्कर जो किसी न किसी माध्यम के तहत आते हैं और यहां पर आकर हथियार बेच कर चले भी जाते हैं हालांकि कई बार पुलिस के गिरफ्त में आए हथियार तस्कर सफेदपोशों के संपर्क की भी रहते हैं एनआईए से लेकर बिहार पुलिस कई बार इन हथियार तस्करों को अपने गिरफ्त में लेकर आज तक जांच कर रही है … मगर यह हथियार तस्कर है कि लगातार अपनी कारगुजारी ओं से बाज नहीं आ रहे हैं
ताजा मामला आरा के रेलवे स्टेशन का है जहां पर एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के फर्जी जवान को हथियार और भारी मात्रा में गोलियों के साथ धर दबोचा … बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का फर्जी आई कार्ड बनाकर हथियार तस्कर घूम रहा था … देश के गृह मंत्रालय से जारी किए जाने वाले BSF के जाली आईकार्ड को हथियार तस्कर ने खुद से बनाया और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा था … हथियार और गोलियों की तस्करी के लिए वो जहां भी घूमता, जाली आईकार्ड को अपने पास ही रखता है
दरअसल, बिहार STF की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की … एक साथ दो कुख्यात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है … इसमें एक का नाम विक्की तिवारी और दूसरे का नाम बिरमन तिवारी है … इन दोनों के बास से एक रेगुलर डीबीबीएल गन, 7.62MM की एक पिस्टल, 554, एक मैगजीन, BSF का जाली आईकार्ड, आर्म्स का 2 जाली लाइसेंस, कैश 700 रुपए और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया …

गिरफ्तार विक्की तिवारी भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के तहत वार्ड नंबर 7 के बड़ी समन का रहने वाला है … जबकि, बिरमन तिवारी रोहतास जिले के नोखा के गम्हरिया में वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है .. STF के के अनुसार ये दोनों ही काफी लंबे वक्त से हथियार और गोलियों की तस्करी कर रहे हैं … इनके पास से आर्म्स का दो फर्जी लाइसेंस मिला है .. इसमें एक जम्मू कश्मीर और दूसरा नागालैंड का है .. हथियार के फर्जी लाइसेंस के आधार पर ही दोनों तस्कर हरियाणा और पंजाब से बड़ी खेप में गोलियों की खरीददारी करते हैं .
BSF के फर्जी आई कार्ड का इस्तेमाल ये कब से कर रहे थे? बरामद हथियार और गोलियों की खेप की सप्लाई कहां करने वाले थे? वो कहां जा रहे थे? इनके बिहार के अंदर और दूसरे राज्यों में इनके कनेक्शन में कौन-कौन लोग हैं? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब को तलाशने के लिए पूछताछ की जा रही है .. कुछ दिन पहले ही एसटीएफ ने भोजपुर के बिहियां में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी