नारी नहीं है सपना ‘ नारी नहीं कहानी ‘ नारी के गोद में हीं पलती है जिंदगानी … जिस नारी को एक अबला के रूप में देखा जाता है वही नारी ऐसा कमाल कर दिखाया जिससे न सिर्फ बिहार पुलिस महकमा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है … ये बच्ची ने अपराधियों से मोर्चा लिया और उन्हें पकड़ लिया … हम बात कर रहें है उस बच्ची की जो अनमोल नाम से है लेकिन कर्मठता उसमे ऐसा जो कोई नहीं कर सका वह अकेले कर दिखा दिया …
देखें एसपी ने क्या कहा बिहार के बेटी पर ….
https://youtu.be/sQFr1jl3YjM
साहसी 14 वर्षीय बच्ची अनमोल की कहानी जान आप हैरान हो जाएंगे …. 25 हजार रूपये बैग से काट कर भागे दो बदमाशों को धर दबोचा था … फिर पुलिस के हवाले कर दिया था …. यह पूरी घटना 30 जुलाई की है … अनमोल की मां ममता देवी ने पावापुरी बैंक से 20 हजार इसकी पढ़ाई के लिए रूपये निकाले थे और पूर्व से इसके पास 5 हजार रूपये थे …. रुपए निकालने के बाद यह रामचंद्रपुर पहुंची और वहां से ऑटो लेकर खंदक मोड़ डॉक्टर के यहां जाने के लिए उतरी उसी दौरान इनके बैग को काटकर 25 हजार उड़ा लिए गए अपराधी द्वारा … जब ये लोग खंदक मोड़ पर उतरे तो उनका पॉलिथीन कटा था जिसमें से 25 हजार और एटीएम गायब थे …. उतरने के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर भाग निकला मगर यह लोग सभी उसी स्थल पर खड़े रहे फिर 1 घंटे बाद वही ऑटो चालक वहां पर ऑटो लेकर पहुंचा … फिर क्या था इस बच्ची ने साहस का परिचय देते हुए ऑटो चालक और उसके सहयोगी को पकड़ लिया …. उसी दौरान गस्त लगाते बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी और ऑटो बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी …..
साहसी बच्ची अनमोल की माता आरती देवी और पिता राजीव कुमार वर्तमान में दोनों दिल्ली के किसी फैक्ट्री में काम करते हैं …. नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड अंतर्गत प्यारेपुर की बेटी को नालंदा पुलिस 15 अगस्त को सम्मानित करेगी ….. साथ ही सोनपुर अवार्ड अवॉर्ड के लिए लिखा जाएगा …. उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा एसपी हरिप्रसाथ एस ने कहा कि महज 14 साल की अनमोल में साहसी काम किया है ….. उन्होंने ने इसकी पढाई में सहयोग करने का वादा किया …. दरअसल सोमवार को अनमोल अपनी मम्मी के साथ एसपी से मिलने पहुंची जहां एसपी और डीएसपी हेड क्वार्टर ममता प्रसाद ने संयुक्त रूप से इन जांबाज अनमोल को बुके भेंट कर उनका हौसला अफजाई किया किया … इस मौके पर अनमोल ने अपने द्वारा लिखित कविता को सुनाया जिसे सुन एसपी गदगद हो गए …. अनमोल कविता में दक्ष है और इसे डांसिंग सिंगिंग का भी शौक है …. एसपी के द्वारा सम्मानित करने की घोषणा के बाद आम लोगों में इस बात की ख़ुशी है ऐसे सम्मान समारोह से बिहार के अन्य बेटियों में भी जोश और साहस के साथ मनोबल बढ़ेगा ….