बर्निंग ट्रेन बनाने की थी योजना – दरभंगा स्टेशन ब्लास्ट मामला NIA ने किया दो आतंकी को गिरफ्तार – उत्तर बिहार पर पाकिस्तान के आतंकी की नजर

pmbnewsweb
2 Min Read

दरभंगा पार्सल बैगेज में हुए ब्लास्ट के बाद लगातार हो रही तफ्तीश के बीच दरभंगा मामले में  दो संदिग्ध को NIA के टीम ने किया गिरफ्तार  .. दोनों संदिग्ध आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं  …  NIA ने किया बड़ा खुलासा   …. सिकन्दराबाद – दरभंगा ट्रेन को   बर्निंग ट्रेन बनाने की थी योजना,  …. NIA की गिरफ्त में आये नासिर मलिक एवं इमरान मलिक ने किया खुलासा  … गिरफ्तार सगे भाइयों से जुड़ रहे पाकिस्तान के तार  …. गाड़ी में विस्फोट नही होने के कारण बर्निंग ट्रैन से बची थी यह ट्रेन   ….  17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुआ था विस्फोट  ….

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने सिकंदराबाद से दरभंगा जा रही ट्रेन को उड़ाने की प्लानिंग की थी  …. इस मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार नासिर मलिक और इमरान मलिक को  पटना NIA कोर्ट में पेश करेगी   …. दरभंगा में हुए ब्लास्ट की जिम्मेवारी ISI से सलीम को मिली थी  ….  फिर उसके आगे के काम के लिए हैदराबाद के रहने वाले दोनों भाई मो. इमरान मलिक और नासिर मलिक को सौंपा   …. बहरहाल इस मामले में और खुलासे होना अभी बाकी है  ….

जिस 4 इंच के बोतल से ब्लास्ट होने और आग लगने की बात कही जा थी है उसे फोरेंसिक जांच के लिये कलकत्ता सेंट्रल लैब भेजा गया है  ….  क्या फिर दरभंगा मॉड्यूल जिंदा करने और उडता पंजाब की तरह नौजवानों को आतंक में धकेलने की कोशिश की जा रही है ऐसे कई सवाल है जो ये साबित कर रहा है की उत्तर बिहार पर पाकिस्तान में बैठे आतंकी की नजर है दहशत फैलाने के लिए   ..

Share This Article