बिहार में बढ़ते अपराध के बीच एक अलग वीडियो आया है सामने … “बोली की गोली” में पुलिस के नए अवतार की खबर ले कर आए हैं … पुलिस के नए अवतार ने उत्तर बिहार के उक्त जिला के पुलिस महकमे को तार तार करते हुए शर्मसार कर दिया …
जी हाँ अब पुलिस नए अवतार में आ गयी है जिस क्षेत्र के कोतवाल मौनी बाबा के रूप में विराजमान है … मौन समर्थन कहें या फिर अनदेखी करना … हालत ये हो गयी अब जो पुलिस कल तक बदनाम थी आम जनता को गाली देने में, वही पुलिस वाले अब नए अवतार में अपने वरीय अधिकारी को बीच सड़क चिल्ला चिल्ला गाली देते नजर आने लगे हैं … गाली देने वाले के सामने एक ASI दो सिपाही और एक होमगार्ड का जवान भी मौजूद है लेकिन उसने भी कोई विरोध नहीं किया … आखिर ऐसा वक़्त क्यों आया सवाल उठता है …
ये है मामला
एक चौराहे पर एक ASI दो सिपाही और एक होमगार्ड का जवान चेकिंग के नाम पर दिखावा कर रहे थे … होमगार्ड का जवान चलती बाइक पर लाठी चला रहा था जिसमे अन्य का भी समर्थन था … टोटल वीडियो 48 मिनट का है ….. किसी ने होमगार्ड जवान को लाठी चलाने से मना किया तो फिर अन्य तीन भी आ गए … फिर उनसे सवाल किया गया आखिर जितनी बाइक और मालवाहक ऑटो आप ने रोका है उसमे से किसी का कमर, बाइक की डिक्की या जमातालशी लिया … यह सुनते वर्दी वाले दोनों जवान लगा जैसे पिस्टल निकाल गोली फायर कर देंगे … ASI जमादार ने कहा आर्डर दिला दें चेकिंग करने के लिए नहीं … फिर वही सवाल किया गया आर्म्स चेक किए … इतने में स्थानीय एक दूसरे शख्स आ गए उन्होंने भी वही सवाल किया … इसी बीच चौथा शख्स पहुँचता है और फिर उन ASI और पुलिसकर्मी से बातें करते हुए लगा अपने विभाग का बखान करने … हद तो तब हो गयी गोपनीय कार्यालय का जिक्र करते हुए जिला के वरीय अधिकारी को भी खुल कर गाली देने लगा … गाली सुन साथ वर्दी वाले जवान भी खुश हुए … दोनों एक दूसरे के हाथों पर हाथ रख फिर अपनी बातें करने लगे …

खेल का क्लाइमेक्स
बिहार के जिलों में गाड़ी और बाइक चेक के नाम पर वसूली के खेल बदस्तूर जारी है .. हद तो ये है किसी के पास आर्म्स की चेकिंग नहीं होती … कागज हेलमेट के नाम पर कमी खोज वसूली का बड़ा जरिया है बाइक और गाड़ी चेकिंग … हालत चेकिंग के ये है इसी जिला के दूसरे थाना क्षेत्र में जो रेल लाइन के बाद आता है वहां एक बजे रात में बाइक चेकिंग के नाम पर वसूली होती है … वसूली में व्यस्त इस थाना क्षेत्र में एक ही रात एक ही कॉलोनी से दो कार चोरी हो गयी फिर भी कोतवाल सोफा के सौक में ही रह गए … ऐसे में तो बड़े आराम से पेपर हेलमेट टाइट कर अपराधी बड़ी घटना को अंजाम दे कर निकल जाएंगे … जिस थाना क्षेत्र में अधिकारी को गाली तक दे रहे हैं वर्दी वाले उस थाना क्षेत्र में दिन में दो डकैती की घटना और AK 47 कई बार गरज चुका है … मौन मौन में खेल का क्लाइमेक्स क्या होगा ये तो आने वाला वक्त में सामने आ ही जाएगा …