“पिटारा” मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के हाजत में सेंध “बाप रे हनुमान जी ने भेजा आप को

pmbnewsweb
2 Min Read
“अनसुनी कहानी” के पिटारा से ले कर आए हैं हाजत में सुरंग  … घटना मुजफ्फरपुर जिला के शहरी इलाके के मिठनपुरा थाना की है   … घटना 2011 की है जब एक अपहरण मामले में अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में हाजत में बंद किया गया तो दिन भर ओ. आर के पुलिस कर्मी की नजर रही   … थाना में मुंशी के कार्य में कोई बेहतर न होने की स्थिति में एक ASI के भरोसा पर सिरिस्ता का कार्य था  …
रात हुई देर रात एक पत्रकार को कोतवाल ने थाना बुलाया, बोले आइए बैगन का चोखा और लिट्टी बनाया है रग्घू ने मेस में   … थोड़ा एक कम्प्यूटर भी देख लीजिएगा एक चालू करना है   … पत्रकार पहुंचे कोतवाल के कक्ष में बैठे  … लिट्टी चोखा का स्वाद के साथ भर पेट खाया  .. और फिर कोतवाल ने कोल्ड ड्रिंक मंगवाया   …कोल्ड ड्रिंक के साथ कंप्यूटर भी ठीक हुआ   …  इसी बीच कोतवाल से अलग हो पत्रकार थाना के पीछे चले गए  …. थाना के पीछे अमल पानी के लिर रग्घू से ही माचिस लिया और टहलने लगे  … एकाएक नजर हाजत के पीछे दीवार पर गयी  … दीवार में छेद था पत्रकार का होस उड़ गया पीछे अँधेरा और फिर जिला स्कूल का दिवार फांदना था और बंदी फरार  … इसी बीच पत्रकार ने उसी स्थान पर रुक कोतवाल को मोबाइल पर कॉल लगाया और कोतवाल आए  … कोतवाल ने देखते हुए बोला अरे बाप रे हनुमान जी आप को भेज दिया पीछे  … फिर हथकड़ी निकला बंदियों को लगाया गया  … पुलिसिंग तो जबरदस्त हुई मन भर के उसके बाद कल हो कर फिर हाजत में बने सुरंग को ठीक कराया गया   …
Share This Article