पटना विशेष निगरानी इकाई SVU पटना की कार्रवाई मंगलवार को देर रात तक चली संजीव रंजन, महाप्रबंधक (परियोजना एवं निरूपण), बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के ठिकाने पर … छापेमारी में मिले लॉकर की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को भी हुई तलाशी कार्रवाई … SVU टीम के कार्रवाई के बाद आधिकारिक जानकारी में ये बात सामने आयी .. घर की तलाशी के दौरान Indusind Bank में एक लॉकर का भी पता चला था .. आज सुबह जब SVU की टीम आशियाना नगर स्थित बैंक में पहुंची तो अभियुक्त संजीव रंजन की पत्नी के नाम से लगभग 40 लाख की राशि बैंक खाते में मिली … लॉकर के तलाशी के दौरान लगभग 15 लाख के सोने के आभूषण प्राप्त हुए है

मंगलवार को देर रात तक चली छापेमारी के दौरान लगभग दो किलो चाँदी और 4 लाख रूपया संजीव रंजन के आशियाना स्थित फ्लैट से बरामद हुआ, अभियुक्त संजीव रंजन के खाते में लगभग 40 लाख रुपये होने के कागजात मिले थे … कुल मिलाकर अभी तक चल अचल सम्पत्ति प्रथम सूचना रिपोर्ट में गणित आय से अधिक सम्पत्ति की तुलना में लगभग 5 गुणा अधिक पाया गया … जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपया है जो कि उनके द्वारा अर्जित आय से कई गुणा अधिक है ….

संजीव रंजन के आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित घर जिसमें लिफ्ट और स्वीमिंग पूल भी है .. इनके आवास के सामने 5 STAR होटल भी फेल नजर आता है ..इस भवन की कीमत करोड़ो में आकी गयी … संजीव रंजन के खिलाफ गैरकानूनी और नाजायज ढंग से संपत्ति अर्जित करने के कारण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)(b)r/w 13(2) riw 12 और IPC की धारा 120(B) के अंतर्गत FIR दर्ज कर कार्रवाई चल रही है SVU की .. संजीव रंजन चिकित्सा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के टेण्डर में काफी अवैध सम्पत्ति बनाये है जो विशेष निगरानी इकाई के अनुसंधान में आगे आयेगा …