पटना : राज्यपाल सिक्किम गंगा प्रसाद के द्वारा नेत्रदानी परिवार हुए सम्मानित

pmbnewsweb
1 Min Read
पटना राज्यपाल सिक्किम गंगा प्रसाद पहुंचे पटना   … राज्यपाल  के द्वारा नेत्रदानी परिवार हुए सम्मानित किया गया   … 62 वर्षीया श्रीमती मानो देवी जी के देहांत के पश्चात दधीचि देहदान समिति की पहल से परिवार ने नेत्रदान कराया था   ….   उनके आवास पर दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष,महामहिम राज्यपाल,सिक्किम, गंगा प्रसाद , पूर्व सॉलिसिटर जनरल,भारत सरकार, एस डी संजय,कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया एवं समिति के सदस्यों द्वारा धार्मिक ,परोपकारी परिवार को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया  … उनके पुत्र अविनाश चंद्र चौधरी जी के सहयोग से नेत्रदान की पहल की गई  ….. मानो देवी जी की आंखों में कम से कम दो नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी। मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होनें का श्रेष्ट तरीका है..नेत्रदान   ..
इस अवसर पर समिति के सदस्य मुकेश हिसारिया, विनीता मिश्रा,अरुण सत्यमूर्ति,आनंद प्रधान,संजीव कुमार यादव,पवन केजरीवाल,सुषमा साहू,रवि रंजन जी  ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनयांजलि अर्पित की। ..    महामहिम राज्यपाल ने उपस्थित परिवार के सदस्यों एवं मोहल्ले के लोगों को आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस अंगदान की परम्परा को पुनर्जीवित करें तथा पीड़ित मानवता कि सेवा में अपना योगदान करें।
Share This Article