नेता के टारगेट पर पुलिस ‘कारोबारियों के मौत की होती राजनीति – एक नेता तीजे किस्म का

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में तीन दशक पूर्व से इतिहास उठा कर देख लें यहाँ एक अलग चेहरा देखने को मिलता है, आपराधिक वारदात के बाद पुलिस के खिलाफ आक्रोश को बढ़ाने में प्रमुख भूमिका शव पर राजनितिक रोटी सेकने वालों की होती है   … जम कर तस्वीरों में आने के लिए हंगामा और अन्य तरीके से आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर पॉलिटिक्स होता है   … गमजदा परिवार के घर में दो निवाला के लिए तावा पर रोटी सेकाया या नहीं इसपर कोई खोज खबर नहीं   … हाँ जरूर शव पर रोटी सेक कर पीड़ित परिवार के घाव को ताजा रखते हुए खुद फेमस होते हैं वैसे लोग   …
मुजफ्फरपुर में हाल के पांच कारोबारी के साथ हुए घटना में पर गौर करें तो एक चेहरा अलग दिखा   …. ये नेता जी भी राजनीति करते हैं  … विपक्ष के पार्टी में एक स्थान बना इनका  … वार्ड से जारी सफर पॉलिटिक्स का अब जिला में फैला  ….नेता जी को अक्सर किसी कारोबारी हो या आम आदमी की हत्या कांड में या फिर लूट या अन्य आपराधिक वारदात में देखा जाता है   … नेता जी भी राजनीतिक पृष्ठभूमि के हैं लेकिन चेहरा तीजे किस्म का अलग   ….
file sanju
मुजफ्फरपुर में स्वर्ण कारोबारी रोहित की हत्या  …. चावल कारोबारी अजय की हत्या  … बिस्किट कारोबारी की हत्या  … अभिषेक मोबाइल कारोबारी की हत्या   … और अब गोविन्द हत्या कांड   …कभी शव उठाते नजर आते है तो कभी दर्द के साथ कदम में कदम मिला कर बनते हैं आवाज   …  सभी कांड में पार्टी से अलग राजनीति से अलग नेता जी का चेहरा दिखा   … इनके पॉलिटिक्स पर हावी है मानवता   .. हम बात कर रहे हैं वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल की  … सभी कांडो में पहले घायल को अस्पताल तक के सफर में मानवता निभाया  … शव को कंधा देने में भी साथ रहे गमगीन परिवार के साथ   … मुक्तिधाम तक जाना और फिर अंदरूनी रूप से थाना के अध्यक्ष से ले कर वरीय अधिकारी के ऊपर तक कांड का खुलासा के लिए लगातार वार्ता करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दिन रात एक कर लगे रहना  … संजय ऐसे पॉलिटिकल लोग भी है जिनके पॉलिटिक्स पर हावी है मानवता  …
Share This Article