नीतीश के राज में शराबबंदी का सच – उत्पाद का कार्रवाई नहीं पचा पुलिस को – बीच सड़क चमकाया गया पिस्टल

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार में शराब बंदी के बाद लगातार पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है अब एक तस्वीर जो सामने आयी है वह शर्मसार करने वाली है  … दो वर्दी वालों में बीच सड़क धक्का मुक्की होती रही  .. एक ने पिस्टल तक निकल लिया   ….. ये गजब का नजारा है  …
पहले आप वीडियो देखें  … फिर समझे माजरा क्या है  … 

https://youtu.be/p2hr62IrAyo

वैशाली जिला के पटेढ़ी  बेलसर का माजरा है  … जहां उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम और पटेढ़ी बेलसर के बीच नोकझोंक और पिस्टल दिखाने का वीडियो वायरल हुआ है   …. दोनों खाकी वाले ही हैं लेकिन उत्पाद विभाग की कार्रवाई पुलिस को नहीं पचा   .. इसी जिला में शराब माफिया के रेड करने पहुंची मधनिषेध टीम को शराब माफिया के घर से एक कोतवाल का बाइक मिला था  … हाला की कोतवाल फरार होने में कामयाब हो गए थे   .

 कैमरे में कैद वीडियो में एसआई रैंक के दोनों पुलिसकर्मी एक दूसरे को भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहे हैं    …. काफी देर तक दोनों के बीच गाली गलौज और नोकझोंक हुई  …. इस नजारा को देख इसी बीच किसी ने माजरा को कैमरे में कैद कर लिया   …. दरअसल पूरा मामला देसी शराब के खिलाफ छापेमारी से जुड़ा है बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग टीम छापेमारी करने गई थी इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने महिला समेत दो को हिरासत में लिया   ….. महिला का सांठगांठ लोकल स्तर पर पुलिस तक है   …
इसी बात को लेकर स्थानीय पुलिस बल द्वारा टोका टोकी की गई   …. पुलिस महिला को बचाने में जुट गयी   … स्थानीय पुलिस बल का कहना था कि बगैर महिला पुलिस के किसी भी महिला को हिरासत में नहीं लिया जा सकता जो इस नसीहत को देते रहे उन्ही के जिला में एक थानेदार का महिला का बाल खींचते वीडियो वायरल हुआ था  … ऐसे में ये नसीहत क्यों दी जा रही थी समझा जा सकता है   …
इस वीडियो के वायरल होने के बाद शराब कारोबारी को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस कितना चुस्त है ये सब कैमरे में कैद हो गया  … अगर महिला बल नहीं था तो थाना ओपी या फिर जिला से मंगाया जा सकता था लेकिन लोकल पुलिस तो कारोबारी को बचाने के लिए ही यह माजरा करती रही और नजारा अब कैमरे में कैद है   … मुख्यमंत्री के शराब बंदी योजना का सच अब कैमरे में कैद हो गया उनके राज्य की पुलिस अब तो बेनकाब हो ही गयी   …
Share This Article