तेजस्वी लंदन में भारत में राबड़ी लालू परिवार के ठिकानो पर CBI ने मारा RRB घोटाले में रेड “मिल गए हैं कई साक्ष्य

pmbnewsweb
1 Min Read
पटना सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की संयुक्त छापेमारी  …
आरोप है रेल विभाग में जमीन के बदले रेवड़ी की तरह नौकरी बाटी गयी थे जब रेल मंत्री लालू यादव रहे उस कार्यकाल में   … खबर है जब सुबह राबड़ी देवी और उनके परिवार के सदस्य चाय की चुस्की ले रहे थे इसी दौरान सीबीआई की टीम एक साथ करीब डेढ़ दर्जन ठिकानो पर संयुक्त छापेमारी के लिए पहुंची   …
रेल मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान जो लोग नौकरी लिए उनके मामले में गोपनीय जांच जारी   … माना जा रहा है कि सीबीआई के पास पर्याप्त साक्ष्य आने के बाद ये कार्रवाई की गयी है   …छापेमारी के दौरान ही मीसा भारती दिल्ली आवास  के लिए प्रस्थान हवाई मार्ग से कर गयी है। …. इस मामले में दिल्ली में छापेमारी कर रही सीबीआई की टीम मीसा भारती से वहीं पूछ ताछ करेगी   … तेजप्रताप सीबीआई के अधिकारियों के साथ है और सवालों का जवाब दे रहे हैं   … वहीं मामला हाई प्रोफाइल है जिस वजह से सीबीआई के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रहे हैं   ….
Share This Article