तारीख पर तारीख के तर्ज पर पुलिस मुख्यालय से निकल रहा आदेश पर आदेश – दशक पूर्ण कर चुके पुलिस वाले जमे हैं रेंज में

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार में पुलिस विभाग में इन दिनों काफी हीला हवाली वाली स्थिति बन गयी है  …. ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर फाइल तय सिमा में  बढ़ती नहीं और बढ़ती भी है तो बीच में ही अटक जाती है   … वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो कई बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने, जाने वाले दरोगा और इंस्पेक्टर मधनिषेध के कानून के शिकार हो कर सेटिंग में हैं   ..वहीं ऐसे भी सैकड़ो पुलिसकर्मी हैं जो अपनी कार्य अवधि जिला में और रेंज में पूर्ण कर चुके है  …. जिला वाले जिला में ही सेटिंग कर बने रहना चाहते हैं वही रेंज वाले रेंज में ही एक जिला से दूसरे जिला में गुलाटी मारते हुए जमे हुए हैं   …
उत्तर बिहार के तिरहुत रेंज की बात करें तो रेंज में कई जिला में इधर से उधर घूमते नजर आ रहे हैं इंस्पेक्टर और दरोगा   … कुछ तो दूसरे रेंज से भी वापस पुराने रेंज में आए और फिर बने हुए हैं   … तंग हक़ीक़त ये है कि कोई भी चुनाव आने के समय जिला के मलाईदार थानेदारी की कुर्सी छोड़ सेंटिंग में चले जाते हैं और फिर चुनावी प्रक्रिया के बाद उसी थाना में फिर विराजमान हो जाते हैं   … बात मुजफ्फरपुर की करें तो एक इंस्पेक्टर सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर आए छपरा गए वहां इंस्पेक्टर हुए फिर जिला में आए  … उसके बाद वापस सीतामढ़ी फिर शिवहर  … लगभग 12 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं लेकिन रेंज बदला नहीं   … दूसरे एक और हैं मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी फिर सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर और हद तो तब हो गयी रेंज में 10 वर्ष पूर्ण कर चुके तो वैशाली में पोस्टिंग हो गयी  …. वैशाली में भी वरीय अधिकारी कार्य अवधि पर नजर ने देते हुए बना दिया कोतवाल    …आखिर अवधि पूर्ण कर चुके इंस्पेक्टर कैसे बन गए कोतवाल इस पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं है   … मुजफ्फरपुर में अभी भी कई ऐसे हैं जिनका पांच वर्ष पूर्ण हो चूका है या होने वाला है लेकिन वैसे इंस्पेक्टर दरोगा  जिला छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं
पुलिस मुख्यालय से निकल रहा आदेश पर आदेश की अनदेखी होती रही  … तारीख पर तारीख के तर्ज पर आदेश निकलते रहे  … लेकिन हाल के दिनों की बात करें तो पुलिस मुख्यालय में बड़ी सख्ती के साथ एक बार फिर बिहार पुलिस मुख्यालय, कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग द्वारा एक पत्र सभी एसएसपी, एसपी, रेल सहित अन्य इकाई के साथ कमांडेंट को जारी किया गया है   … इस पत्र में आदेश दिया गया है कि क्षेत्र अवधि पूर्ण स्थानांतरण के लिए RMS डाटा अधतन करने के लिए लिस्ट भेजा जाए   … 6 जून तक पुलिस मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश जारी हुआ है   …  नयी कमेटी में आईजी मुख्यालय गणेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं   … अब देखना दिलचस्प होगा वैसे जमे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होता है या फिर तारीख ही देखने को मिलता है
Share This Article