जमीन विवाद में पुलिस मेहरबान – चौखट बना सेमि पुलिस स्टेशन “बोली की गोली”

pmbnewsweb
2 Min Read
Taarzan The wonder Car “बोली की गोली” में आपने पढ़ा
अब उसी थाना क्षेत्र में और दिलचस्प मामला सामने आया है   … अभी तक आप अक्सर सुनते और देखते है घर घर होम डिलेवरी शराब की   … लेकिन क्या आप जानते है जिस जमीन विवाद में आम आदमी का चप्पल घिस जाता है पुलिस थाना दौरते दौरते वही पुलिस जमीन विवाद में अब मेहरबान हो गयी है   .. लेकिन ये मेहरबानी गरीब आम लोगों के लिए नहीं है    .. ये मेहरबानी AC वाले चैंबर के लिए दिख रही है  … जिस AC से बाहर निकलते आप को ईथर और दवाओं की बू आएगी उसी जगह ये सुबिधा दी जा रही है   …
एनएच किनारे निजी स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों चर्चा का विषय है  … स्थानीय लोगों की माने तो पश्चिमी क्षेत्र में इस जगह न कोई गोली घायल, न दुर्घटनाग्रस्त मरीज पहुँचते है फिर भी पुलिस रात के अँधेरे में पहुँच जाती है   .. टीम घंटो AC में बैठती है   … वजह जान आप हैरान हो जाएंगे   … वहां पुलिस मेहरबान है इस लिए की उसी भवन के पीछे एक विवादित भूमि है  … उसके निपटारा के लिए AC में होती है बैठक  … जिसमे थाली भी सजती है और क्या क्या अंदरखाने बातें बहुत बाहर आयी है   .. जिस क्षेत्र का भवन है उसी क्षेत्र के सूत्र की माने तो जमीन विवाद के लिए बैठक में बात नहीं बन रही होगी जिस वजह से खेल लगातार जारी है   …
Share This Article