झारखंड के धनबाद में हुए जिला सत्र जज अष्ठम उत्तम आनंद हत्याकांड में धनबाद पुलिस लगातार तफ्तीश कर रही है कई गिरफ्तारियां की गयी इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है … सीबीआई ने जज हत्याकांड का एफआईआर दर्ज कर लिया है .. सीबीआई ने इस हत्याकांड के खुलासा के लिए एक एसआईटी का गठन किया है जिसमे दिल्ली सीबीआई के अफसर होंगे … झारखंड और फिर धनबाद के कुछ पुलिस अफसरों को सीबीआई की टीम अनुसंधान के लिए साथ शामिल कर सकती है … वहीँ मुख्य जांच के बिंदु और फिर अन्य जांच सीबीआई अपने स्तर से करेगी … सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम दिल्ली से झारखंड गुरुवार के देर शाम तक पहुँच रही है ..
मृतक जज के पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) में कई खुलासा हुआ है … जज का जबड़ा और सिर की हड्डी कई जगहों पर टूटी हुई पायी गयी … वहीँ सिर पर गंभीर चोट के जख्म पाए गए जिससे उनकी मौत हुई …… शरीर पर तीन जगह बाहरी चोट और सात जगह पर अंदरुनी चोट ले साक्ष्य सामने आया है … सीबीआई टीम अपने अनुसंधान जीरो से शुरू करेगी .. इसमें फॉरेंसिक टीम और अभी तक के किए जांच पर समीक्षा करते हुए जांच शुरू किया जाएगा …

गिरफ्तार अभियुक्तों को भी रिमांड पर ले कर सीबीआई टीम हर एंगल से अलग अलग पूछ ताछ करना है … वहीं धनबाद पुलिस को कोर्ट ने गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और राहुल वर्मा के चार तरह के टेस्ट करने की इजाजत दे दी …….. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के ब्रेन मैपिंग, नार्को टेस्ट (Narco Test) सहित चार टेस्ट कराएगी ….. वहीँ मामला सीबीआई में जाने की बात पर धनबाद पुलिस का मानना है जब सीबीआई टीम पहुंच जाएगी तो केश को सुपुर्द कर दिया जाएगा ….