मुजफ्फरपुर में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालगंज से चोरी कर ले जा रहे ट्रक को मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र से बरामद किया …. गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र से गाड़ी चोर सिंडिकेट द्वारा ट्रक की चोरी कर मुजफ्फरपुर लाया गया …. मुजफ्फरपुर के पानापुर ओपी क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प के पास ट्रक लगा ट्रक डिलीवरी के लिए चोर वहां से दूर निकल लिए … ट्रक में जीपीएस लगे रहने के कारण गोपालगंज पुलिस में मुजफ्फरपुर से सम्पर्क किया … पानापुर ओपी प्रभारी हरेराम पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को बरामद कर लिया …ट्रक के लाने वाले चोर की खोज की गयी लेकिन उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी …

क्या है माजरा
ट्रक चोर का सिंडिकेट में चोरी करने वाले अलग ग्रुप होते हैं … चोरी कर दूसरे जिला में ला कर टोकन ट्रांसफर देते हैं … टोकन ट्रांसफर के बदले उनको उनके हिस्से का रकम मिल जाता है … टोकन के रूप में ट्रक की चाबी देते है … यहाँ फिर सिंडिकेट के दूसरे ग्रुप का काम है जो कांटी, सदर के कच्ची पक्की इलाके में हैं … वह अपने गैरेज में ले जाते है फिर उसका नंबर पंचिंग और और अन्य कार्य किए जाते है जिससे उस गाड़ी की पहचान मिट जाए … इसके बाद तीसरे ग्रुप का काम है बिमा कम्पनी से फुल लॉस में क्लेम हुए गाड़ी के पेपर पर अंकित नंबर चढ़ा उसे री फायनेंस के लिए चौथे ग्रुप को देते हैं और फिर ट्रक की हो गयी बिक्री …. ट्रक रात में बरामद नहीं होता तो इन्ही प्रक्रियाओं से गुजरते हुए ट्रक मालिक को ट्रक नहीं मिल पाता …