मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों ने चलाया गोली … गायघाट थाना क्षेत्र के लोमा इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया ….ग्रामीणों की माने तो लोमा पंचायत के भूतपूर्व उप मुखिया रामाशीष सहनी के पुत्र मछली व्यवसायी विकास कुमार को रविवार की देर शाम फोन कर कुछ लोगों ने स्टेट बोरिंग के चैनल के पास बुलाया …..
मोबाइल पर बात होने के बाद विकास वहां पहुंचते हैं तब ही घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल से उसके ऊपर फायरिंग शुरू किया … एक गोली मछली कारोबारी के गर्दन मे लगी ….. घटना के बाद बाइक सवार अज्ञात अपराधी वहां से निकल लिए … गोली बारी के सूचना के बाद परिजनों ने घायल विकास को शहर के माँ जानकी अस्पताल में भर्ती कराया …. तीन दिन पूर्व ही गुजरात से घर आया था विकास … घटना के कारण का अभी पता नहीं चल सका है … एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गन शॉट फायर इंजुरी का मामला है .. घायल का बयान दर्ज किया जा रहा है और गोली मारने वाले कौन हैं उनके लिए हर बिंदु पर जांच चल रही है … जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे …