बिहार सरकार के विभागों के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे रिपोर्ट करना ये नहीं पच रहा कुछ मंत्रियों को … बिहार में पूर्व में हुए घोटालों से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गंभीर रहते हुए सभी विभागों में तेज तर्रार अधिकारियों का पोस्टिंग किया है .. बिहार सरकार के सभी विभागों के वरीय अधिकारी सीधे रिपोर्ट मुख्यमंत्री को कर रहे हैं … विकास कार्य की समीक्षा हो या विकास कार्य ने तेजी लाना हो अधिकारियों को ही सीएम निर्देश देते है … इस वजह से मंत्री जी नाराज हो गए हद तो ये है कुछ इस्तीफा तक देने लगे … साफ़ है सरकारी स्तर पर खेला न हो इस लिए अधिकारी शख्त हैं …
मुजफ्फरपुर तक पहुंचा बिहार के मंत्रियों की बयानबाजी .. इस बयानबाजी में सभी हदें पार तब हो गयी जब दलाल तक ऐसे शब्द का प्रयोग हो गया … मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एक बयान देकर बिहार की राजनीति में आग में घी डालने का किया काम .. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार के दिए गए बयान के सवाल पूछने पर जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हम राजनीतिक प्राणी है कोई दलाल नहीं है न की अधिकारी से तालमेल रखेंगे … वह अपना ज्ञान अपने तक सीमित रखें…… मुझे किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है ….. उन्हें सीमा में रहना चाहिए …. सीधा ये लड़ाई बयानों की अब पार्टी पर आ गयी … उन्होंने कहा भाजपा के मंत्री पूछने वाले कौन होते हैं …. उन्हें दो दो विभाग मिला हुआ है इसलिए वह ज्यादा खुश है …. दो विभाग अगर किसी को मिला है उसका भी दर्द अन्य को हो रहा है जो साफ़ झलका … दर्द बयान के सीमाओं को ही लांघ गया …
मुजफ्फरपुर पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने अपनी पुरानी बात को दोहराते हुए कहा कि मैं जिस विभाग का मंत्री हूं वहां पर अफसरशाही बिल्कुल नहीं है हो सकता है कि उनके किसी और मामले में अधिकारियों से नहीं बन रही होगी …. सीधा इसरो में कहा किसी और मामले में … लाजमी है यह मामला ट्रांसफर पोस्टिंग का हो या फिर विकास कार्यों में खेला का ..
बिहार में बड़े नेता जदयू और बीजेपी के भले ये कह रहे हैं गठबंधन में कोई दरार नहीं है लेकिन अंदरखाने इन मंत्रियों के बयानों से साफ़ झलक रहा है “ऑल इज वेल” नहीं है … विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल और टैक्स जा रहा है जिलों से … ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार के राजनीति कोई बड़ा भूचाल से इनकार नहीं किया जा सकता