बिहार में हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है … अक्सर हर्ष फायरिंग में बाराती या शराती पक्ष के लोग घायल होते रहते हैं कहीं कहीं तो मौत तक हो जाती है … ख़ुशी का माहौल गम में एक झटके में बदल जाता है … ताजा मामला सुपौल जिले का है … एक ही मंडप पर दो शादी होनी थी .. बड़े अरमान के साथ वरमाला की रस्म चल रहा था ..
इसी बीच एक युवक देशी रिवाल्वर से फायरिंग के लिए रिवाल्वर हवाई फायरिंग के लिए ऊपर करता है .. दुल्हन भी उसी रिवाल्वर को देखती है … लेकिन गोली रिवाल्वर से नहीं चलती युवक रिवाल्वर निचे करता है और फायरिंग होती है .. इस फायर में दुल्हन को गोली लग जाती है … घायल दुलहन को मंडप की जगह अस्पताल पहुंचना पर गया …इस मामले में दोनों पक्षों का महत्वपूर्ण फैसला ये रहा घायल होने के बाद भी शादी टली नहीं .. प्रारंभिक उपचार के बाद हुई शादी और फिर दूसरे जिला में भर्ती करा दिया गया जहाँ इलाजरत हैं दुल्हनिया
https://youtu.be/8nHr0bh-dws
एसपी सुपौल मनोज कुमार ने बताया प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गाँव के वार्ड 13 निवासी कृपानंद यादव जी की बेटी की शादी थी ..
जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसमे दुल्हन ममता कुमारी के पैर में गोली लगी .. हर्ष फायरिंग की घटना में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिया गया है … इस मामले में त्वरित विचारण कराने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा …. दोषी पर कार्रवाई होने से ऐसी घटनाओं में बहुत हद तक रोक लगाया जा सकता है