उत्तर बिहार में STF की कार्रवाई ……. बिहार एसटीएफ ने समस्तीपुर के हसनपुर में हुए घटना के अभियुक्त कुख्यात अभिषेक राय को किया गिरफ्तार …. बेगूसराय डाकबंगला चौक के पास गिरफ्तार किया गया … गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक लोडेड रिवाल्वर, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया …
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी अभिषेक राय पिता सुधीर राय बेगूसराय का बताया जा रहा है …… गढ़पुरा बेगूसराय कांड संख्या 110/20 में फरार था वहीं दूसरा समस्तीपुर के हसनपुर थाना कांड संख्या 206/20 धारा 302/34 IPC आर्म्स ऐक्ट में फरार चल रहा था .. गिरफ़्तारी के बाद एसटीएफ टीम आगे पूछ ताछ कर रही है … गिरफ्तार अभिषेक राय के मोबाइल फ़ोन से आगे और भी बहुत खुलासा की उम्मीद जताई जा रही है ….