पूर्वी चम्पारण में हुए एक नक्सल वारदात का आरोपी नक्सली गिरफ्तार … पचपकरी ओ०पी० (ढाका थाना) कांड सं०-261/13 में हुई नक्सली की गिरफ़्तारी … बिहार एसटीएफ ने घेराबंदी कर फरार नक्सली को गिरफ्तार किया .. गिरफ्तार नक्सली गगन पासवान, पिता जंग बहादुर पासवान, चमैनिया गाँव थाना श्यामपुर भटहां जिला शिवहर का रहने वाला है …..
गगन पासवान के खिलाफ 414/386/387/121(A ) /34 IPC, 25(1-B ) A /26/35आर्म्स एक्ट तथा10/17/38 UAP एक्ट के तहत 14 दिसंबर 2013 को मामला दर्ज है .. बिहार एसटीएफ की टीम ने शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए पचपकड़ी ओपी को सुपुर्द कर दिया