उत्तर बिहार में पुलिस से AK 47 की लूट – ब्लस्ट फायर में जा सकती थी दर्जनों ग्रामीण की जान 

pmbnewsweb
3 Min Read
समस्तीपुर में अपराधी बेलगाम इस कदर हो गए हैं कि अब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है, समस्तीपुर में बेलगाम अपराधियों ने AK 47 ऐसा अत्याधुनिक हथियार लूट कर फरार हो गए. हद तो ये है वैशाली जिला की डीआईयू टीम से जब ये लूट की घटना हो रही थी तो और भी पुलिसकर्मी और पदाधिकारी मौके वारदात पर मौजूद थे. बगैर वर्दी में रहने की वजह से ग्रामीण का सहयोग सिर्फ इस वजह नहीं मिला कि ग्रामीण भी सभी पुलिसकर्मी को अपराधी समझ बैठे.
वैशाली जिला डीआईयू टीम से हुआ AK 47 लूट 
समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक के पास पुलिस से लूट की घटना ने इलाके में दहशत बना दिया है. वैशाली पुलिस की DIU टीम छापेमारी करने के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची तो अपराधियों ने साजिश के तहत स्थानीय लोगों के बीच अपराधी का हल्ला कर पुलिस की टीम पर हमला करवा दिया, हमला में पुलिस की टीम जख्मी हो गयी, इस दौरान कॉन्स्टेबल प्रियांक कुमार पुष्पम से वहां मौजूद साजिशकर्ता अपराधी छवि के युवकों ने AK-47 हथियार लूट लिया और भूईधारा की ओर फरार हो गए, अपराधी अपने मनसूबे में कामयाब हो गए, सूत्रों की माने तो इसी इलाके से कुछ दिन पूर्व डीआईयू और महुआ पुलिस टीम ने एक कुख्यात अपराधी को किया था गिरफ्तार
अतिउत्साह बना हथियार लूट का कारण 
डीआईयू टीम पर हमला कर हथियार लूटना अपराधियों के द्वारा एक बड़ा कदम है, डीआईयू में अक्सर वही पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान होते हैं जो काफी सक्रिय और चुस्त होते हैं. इसका दूसरा पहलू ये है इस टीम में शामिल होने के बाद एक अलग उत्साह आ जाती है, कारण जिले के पुलिस कप्तान इसका नेतृत्व करते हैं, अति उत्साह में अक्सर चूक हो जाती है. टीम में शामिल पदाधिकारी और पुलिसकर्मी  से यही चूक समस्तीपुर में हुई, पदाधिकारी और जवान अलग अलग खड़े थे इसी बीच कोई टावर लोकेशन लेने में मोबाइल में व्यस्त थे, दो जवान जो एक साथ खड़े थे उन्हें तीन अपराधियों ने ग्रामीण भीड़ को आगे कर फयदा उठाया और पुलिस कर्मी को घायल कर AK 47 लूट लिया. कुछ दुरी पर खड़े अन्य पुलिस कर्मी फायर झोक सकते थे लेकिन आम ग्रामीण ब्लास्ट फायर के शिकार होते और नजारा कुछ और होता. मौके वारदात पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपने गुस्से को कंट्रोल किया जिससे दर्जनों लोगों की जान बची
UPDATE
पुलिस से हथियार लूट के घटना के सूचना पर मुफस्सिल व नगर थाना की पुलिस पहुंच AK 47 बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है, अभी तक छापेमारी के दौरान वहां से दर्जनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है
Share This Article