बिहार में भूमि विवाद और आपसी दुश्मनी में हत्या की घटना बढ़ती जा रही है … ताजा मामला हाजीपुर का है जहाँ कटरा मोहल्ला में सुमन सिंह की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी …पुलिस जब पहुंची तो मृतक का शव घर के अंदर बिस्तर पर पड़ा हुआ बरामद किया गया … जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई….हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई….
नगर थाना पुलिस और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटे … .. इस दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने में जुटी है …. घटना स्थल पर अपराधी कोई ठोस साक्ष्य नहीं छोड़े हैं .. जिस वजह से फिलहाल पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका हैं ….
बताया जा रहा है कि सुमन सिंह कई दिनों से अपने घर में अकेला ही रह रहा था, और सुमन की हत्या का पता तब चला, जब उसका पड़ोसी युवक खाना देने के लिए सुमन के घर पहुंचा, घर मे घुसते ही उसने देखा कि सुमन बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है, हत्या का पता चलते ही वाह अवाक रह गया, आनन-फानन में उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी कि सुमन की की हत्या हो गई है, बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद नगर थाना के साथ-साथ सदर एसडीपीओ राघव दयाल मौके पर पहुंच कर मामले के छानबीन में जुट गए हैं , एसडीपीओ ने बताया की हत्या का कारण स्पष्ट नही है ..
जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई संतोष सिंह की भी तीन साल पूर्व सोनपुर रोड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी …. इस हत्या के बाद सुमन के पास मृतक के भाई के द्वारा दिए गए रुपयों का लिस्ट था … वहीँ एक भाई जेल में है किसी मामले में ….. सुमन सिंह के एक भाई द्वारा पैतृक जमीनों को बेचा जा रहा था जिसका रुक रुक कर सुमन विरोध कर रहे थे ….. ऐसे अब पूरे मामले की तफ्तीश के बाद पुलिस कुछ खुलासा करेगी … आईजी गणेश कुमार ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो जायेगा …. डीएसपी खुद इस मामले को देख रहे हैं … परिजनों का बयान और CCTV से कोई साक्ष्य प्राप्त होता है तो पुलिस आगे और कार्रवाई करेगी … अपराधी जो भी हैं जल्द चिन्हित कर लिए जाएंगे …