बिहार में आखिर MLC चुनाव के दिन धनबल के साथ दबंग बल का भी हो ही गया शक्ति परीक्षण … सोमवार को सिवान में खुला ब्लास्ट फायर … ब्लास्ट फायर में बाहुबली रईस खान तो बाल बाल बच गए लेकिन उनके काफिला के पीछे चल रहे दूसरी गाड़ी शिकार हो गयी ब्लस्ट फायर का और एक शख्स की मौत हो गयी वही दूसरा घायल है … खान बंधू के छोटे भाई रईस खान खुद एमएलसी सीट के लिए चुनावी दंगल में निर्दलीय हैं ..

बताया जा रहा है कि चुनाव ख़त्म होने के बाद अपने घर वापस रईस खान जा रहे थे … इसी बीच हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव मार्ग पर दो स्कॉर्पियो पर रईस खान की नजर गयी … दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे लगी थी … रईस खान को किसी अनहोनी की आशंका हो गयी और फिर उन्हों ने तेज रफ़्तार से अपनी गाड़ी निकलवा लिया लेकिन जैसे ही गाड़ी उन दोनों स्कार्पियों के करीब से गुजरी ब्लास्ट फायर खोला गया … उस ब्लास्ट फायर के चपेट से रईस की गाड़ी निकल गयी और पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी ब्लास्ट फायर का शिकार हो गई ..

सोमवार को इस घटना के बाद मंगलवार के सुबह तक रईस खान ने कोई लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया है … पुलिस सूत्रों की माने तो रईस खान मंगलवार को थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा लेंगे … घटना के बाद ये साफ़ है कि आयूब खान को जेल में रहते रईस खान अंडरवर्ड में अकेला हैं ऐसे में राजनितिक दुश्मनी भी अब होने लगी है … अब देखना दिलचस्प होगा की किसने ने फायरिंग किया, किसने फायरिंग कराया, इस मामले में रईस खान के तरफ से क्या बयान दर्ज कराया जाएगा … इस घटना के बाद एक बार फिर उत्तर बिहार में गैंगवार की बू आने लगी है … खान बंधू का उत्तर बिहार के कई जिलों में अपना नेटवर्क है …