बिहार में अवैध हथियार को वैध बनाने के बड़ा सिंडिकेट कर रहा है कार्य … अभी तक दूसरे राज्य का या फिर नागालैंड के लाइसेंस पर हथियार लेने वाले सामने आते रहे हैं … बिहार एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जिसे सुन आप भी हैरत में आ जाएंगे … ये गिरोह आर्म्स लाइसेंस फर्जी तौर पर निर्गत करता है साथ ही हथियार भी बेच दिया करता है … इसके बदले एक ऊँची बड़ी रकम ली जाती है …

इसका खुलासा तब हुआ जब बिहार एसटीएफ के शिकंजे में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी आया … एसटीएफ की टीम ने रोहित कुमार पुत्र अनूप लाल यादव ग्राम- सफियाबाद हसनगंज, थाना कासिम बाजार जिला-मुंगेर को शेखपुरा जिला में जब गिरफ्तार किया तो कई खुलासे हुए … गिरफ्तार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी रोहित इस फर्जी कार्य में शामिल है …. रोहित के पास से नियमित डी.बी.बी.एल.बंदूक एक (01) .12 बोर की जिंदा गोली आठ(08) मोबाइल एक (01) के साथ एक फर्जी लाइसेंस बरामद किया है … एसटीएफ ने गिरफ्तार कर प्रारंभिक पूछताछ के बाद शेखपुरा पुलिस के हवाले कर दिया …